आज से आपको मोबाइल फोन पर कॉल से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में कोविड कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी. आज से कॉल करने पर कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी कॉलर ट्यून जसलीन भल्ला की आवाज में सुनने को मिलेगी. ये कॉलर ट्यून हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही सुनाई देगी. इसमें टीकाकरण को लेकर संदेश दिया जाएगा.


दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी याचिका
पिछले कुछ समय से जब हम किसी को भी फोन करते हैं इससे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन अब उनकी जगह जसलीन भल्ला की आवाज सुनाई देगी. दरअसल अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने को लेकर हाल ही में कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसमें अपील की गई थी कि कॉलर ट्यून अमिताभ की जगह रियल कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए.


कौन हैं जसलीन भल्ला
दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से ग्रैजुएट जसलीन भल्ला एक जानी मानी वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं. बिग बी से पहले जिनकी आवाज में हम कोरोना कॉलर ट्यून सुनते थे वो जसलीन की ही आवाज थी. इसके अलावा जसलीन मेट्रो में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. मेट्रो में जो आप सुनते हैं 'दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे' ये उनकी ही आवाज है. जसलीन ने स्पाइजेट में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.


ये भी पढ़ें


World Corona Update: दुनिया भर में कोरोना से 20 लाख से लोगों ने गंवाई जान, कुल मरीजों का आंकड़ा 9 करोड़ के पार

लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करने वाले सावधान! अब इसके बिना कनेक्ट नहीं होगा कॉल