कंप्यूटर से भी कर पायेंगे वॉट्सएप कॉल, वॉट्सएप वेब में जल्द शुरु हो सकता है ये फीचर
अभी तक काम करते टाइम कंप्यूटर पर भी वॉट्सएप मैसेज तो किये जा सकते हैं लेकिन वॉट्सएप कॉल करने के लिये फोन का ही यूज करना पड़ता है. लेकिन जल्द ही वॉट्सएप वेब में भी कॉलिंग फीचर एड होने जा रहा है जिसके बाद आप अपने कंप्यूटर से ही ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं.
WhatsApp अपने ऐप को यूजर्स के लिये आसान बनाने के लिये उसमें नये नये फीचर्स एड करता रहता है. फोन का WhatsApp कंप्यूटर , डेस्कटॉप या टेबलेट पर चलाने वाला फीचर WhatsApp वेब कहलाता है. जो लोग कंप्यूटर या डेस्कटॉप पर काम करते हैं वो इस फीचर का काफी यूज करते हैं क्योंकि वो सारे मैसेज लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही देखते रहते हैं और अलग से फोन देखने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन अगर WhatsApp ऑडियो या वीडियो कॉल करनी हो तो फोन का ही यूज करना पड़ता है क्योंकि अभी तक यूजर्स WhatsApp वेब से वॉयस और वीडियो कॉल नहीं कर पाते हैं. लेकिन जल्द ही ये फीचर भी WhatsApp वेब में एड होने जा रहा है. आने वाले टाइम WhatsApp वेब से भी ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा शुरु हो सकती है.
WhatsApp के फीचर और अपडेट का का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी WhatsApp वेब में वॉयस और वीडियो कॉल्स पर काम कर रही है. हालांकि अभी ये फीचर WhatsApp वेब में नहीं है लेकिन अगले कुछ हफ़्तों में WhatsApp वेब के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन दिया जा सकता है.
कैसे काम करेगा ये फीचर
WABetainfo की वेबसाइट पर दी जानकारी और स्क्रीन शॉट के मुताबिक इस फीचर में आप अपने कंप्यूटर और डेस्कटॉप से भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर पायेंगे. इस फीचर से कॉल करने पर WhatsApp वेब पर इनकमिंग कॉल के लिये एक अलग विंडो खुलेगी जहां से आप कॉल को रिसीव और डिक्लाइन कर सकते हैं.
WhatsApp वेब से कॉल करने पर भी एक अलग विंडो खुलेगी जिसमें नॉर्मल कॉल की जैसी सेटिंग दिखेंगी. उस कॉल के ऑप्शन में वीडियो पर स्विच करना, कॉल म्यूट करना और साथ ही कुछ और ऑप्शन हो सकते हैं.