अगर आप यूपीआई (UPI), नेटबैंकिंग (Netbanking) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का यूज करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. दरअसल, इन दिनों फोन में जेनोमोर्फ (Xenomorph) बैंकिंग ऐप मैलवेयर (Malware) एक्टिव हो गया है जो बैंक खातों में सेंध लगाता है. इस खतरनाक मैलवेयर को इस महीने की शुरुआत में एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने खोजा था. रिसर्चर के अनुसार, यह मैलवेयर करीब 50 हजार एंड्रॉयज (Android) यूजर्स के बैंकिंग ऐप में घुसकर सेंध लगा चुका है.


कितना खतरनाक है जेनोमोर्फ


एक्सपर्ट के मुताबिक, यह मैलवेयर बैंकिंग ऐप्स (Banking App) में घुसकर आपकी लॉगिन डिटेल को चुराता है. इसके अलावा यह बैंकिंग से जुड़े मैसेज को भी रीड कर लेता है. यह टेक्स्ट और नोटिफिकेशन को भी इंटरसेप्ट कर सकता है. यह मैलवेयर अपने आप अपडेट भी हो सकता है. यानी हर अपडेट पर इसकी क्षमता और इसकी खूबी बढ़ जाएगी. बैंकिंग के अलावा यह आपकी पर्सनल डिटेल भी चुरा सकता है. एक बार अगर यह मैलेवयर फोन में दाखिल हो गया तो बैंकिंग के अलावा यह पूरे फोन का भी एक्सेस ठगों को दे देता है.


कहां-कहां नुकसान पहुंचा चुका है यह मैलवेयर


अभी तक यह मैलवेयर कई अलग-अलग देशों में लोगों को नुकसान पहुंचा चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन, पुर्तगाल, बेल्जियम और इटली में यह ज्यादा पाया गया है.


क्या बरतें सावधानी


अगर आप इस खतरनाक मैलवेयर से बचना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देना चाहिए.



  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. ईमेल में अगर कोई स्पैम और संदिग्ध मेल दिखता है तो उसे भी ओपन करने से बचें.

  • अपने स्मार्टफोन में एक अच्छा एंटीवायरस ऐप जरूर इंस्टॉल करके रखें.

  • अगर फोन बार-बार हैंग हो रहा है या आपको कोई दूसरा संकेत मिल रहा है जिससे लगे कि फोन हैक हो गया है या मैलवेयर आ गया है तो उसे फौरन फॉर्मेट कर दें.

  • जब तक संदेह है तब तक फोन में नेटबैंकिंग और यूपीआई जैसे ऐप यूज करने से बचें.


ये भी पढ़ें


सिर्फ पेमेंट ही नहीं, पैसेंजर ट्रेन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग के काम भी आएगा पेटीएम, ये है बुकिंग का तरीका


अब कैब के साथ बुक कर सकेंगे फेवरेट रेस्टोरेंट और म्यूजिक शो का टिकट, Uber जल्द भारत में लॉन्च करेगी Explore सर्विस