WhatsApp पर अब आपका चैटिंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार होने वाला है. जल्द ही WhatsApp पर एक नया फीचर आने वाला है जिसमें आपको स्टीकर्स का सजेशन मिलेगा. इस फीचर पर तेजी से काम हो रहा है. इस फीचर में आपको टाईप करने के बाद आपके टाइप किए गए शब्द के आधार पर व्हाट्सऐप स्टीकर का सुझाव देगा. यानि आपको सिर्फ वो शब्द टाइप करना है जो स्टीकर आपको अपनी चैट में किसी को भेजना है.
आपको बता दें कि अभी WhatsApp का ये फीचर टेस्टिंग मोड में है. स्टीकर सजेशन फीचर आने के बाद इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही आप व्हाट्सएप पर किसी के साथ चैट करते हैं शब्द टाईप करते ही आपको उससे जुड़े स्टीकर्स नज़र आ जाएंगे. टाईप करने पर आपको एक फ्लैश नोटिफिकेशन मिलेगा जिसे टैप करते ही आपको सारे स्टीकर नज़र आने लगेंगे.
WhatsApp यूजर्स के लिए चैटिंग एक्सपीरिएंस को शानदार बनाने के लिए इनहाउस स्टीकर पर भी काम कर रहा है. आपको बता दें अभी सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ही व्हाट्सऐप को स्टीकर का सपोर्ट मिलता है. लेकिन इस नए फीचर को आने के बाद व्हाट्सएप इनहाउस इमोजी भी आपको मिल जाएंगी. हालांकि अभी ये फीचर बीटा टेस्टिंग मोड में है. लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.
व्हाट्सएप ने 2018 में पहली बार चैटिंग के दौरान स्टीकर सपोर्ट दिया था. लेकिन ये सुविधा थर्ड पार्टी के जरिए ही मिलती है. इसके बाद व्हाट्सएप ने अपने खुद के स्टीकर बनाने की भी सुविधा दी है. साल 2020 में कंपनी ने स्टीकर सर्च का एक फीचर भी शामिल किया था. अब नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप पर चैट करना और भी मजेदार हो जाएगा.