नया Vivo V19 भारत में 26 मार्च को हो सकता है लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर
भारत में लॉन्च होने वाले Vivo V19 में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही यह ड्यूल पंच-होल कैमरा के साथ आएगा. इतना भी नहीं इसके कैमरे पर भी पूरा फोकस रहेगा.
![नया Vivo V19 भारत में 26 मार्च को हो सकता है लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर New Vivo V19 launch date for india is 26 march 2020 all you need to know नया Vivo V19 भारत में 26 मार्च को हो सकता है लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/18015737/vivo-V19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन V19 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. इस लॉन्च के बाद से ही इस नए स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की ख़बरें भी तेज होने लगी. नया Vivo V19 भारत में 26 मार्च को लॉन्च हो सकता है.
Vivo V19 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर !
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाले Vivo V19 में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही यह ड्यूल पंच-होल कैमरा के साथ आएगा जबकि इंडोनेशिया में मिलने वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और सिंगल पंच-होल कैमरे की सुविधा मिलती है.
कैमरे पर होगा फोकस
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद होगा. इसके अलावा इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी दिए जाएंगे.
क्या होगी कीमत?
इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V19 को 4,299,000 IDR (करीब 22,150 रुपये) में उतारा गया है. यह अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. फोन की सेल 26 मार्च से शुरू होगी. यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की है. माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने मॉडल की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर जो मिलेगा.
Vivo V19 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Vivo V19 में अब पंच-होल डिस्प्ले दिया है. फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.
कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. और ऐंड्रॉयड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 दिया गया है.
यह भी पढ़ें
Harmano ने भारत में लॉन्च किया नया मोनोटोन वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन, जानें फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)