WhatsApp से बिजनेस करने वालों के लिये खबर, जल्द ही बिजनेस अकाउंट पर लगेगा चार्ज
चैटिंग और ऑडियो वीडियो कॉल के अलावा WhatsApp का यूज आजकल बिजनेस के लिये कस्टमर्स से कनेक्ट होने के लिये भी खूब हो रहा है. इसीलिये WhatsApp ने हाल में अलग से बिजनेस अकाउंट शुरु किया है. अभी तक बिजनेस अकाउंट चलाना फ्री है लेकिन जल्द ही इसमें चैट करने पर कुछ चार्ज लगने लगेंगे.
![WhatsApp से बिजनेस करने वालों के लिये खबर, जल्द ही बिजनेस अकाउंट पर लगेगा चार्ज News for WhatsApp business account users? WhatsApp business account will be chargeable soon WhatsApp से बिजनेस करने वालों के लिये खबर, जल्द ही बिजनेस अकाउंट पर लगेगा चार्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26220950/whatsapp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिये बड़ी खबर ये है कि अब अपने WhatsApp के बिजनेस अकाउंट में चैट करने की सर्विस फ्री में नहीं मिलेगी और जल्दी ही इस सर्विस को यूज करने के लिये कुछ चार्ज देना होगा. हाल में कंपनी की ओर से जारी ब्लॉग में कहा गया है कि कि वो जल्द ही अपनी कुछ सर्विस पर चार्ज लगाना शुरू कर देगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस सर्विस के लिए कितना चार्ज किया जाएगा.
क्या है WhatsApp बिजनेस अकाउंट- लोगों से चैट के माध्यम से बात करने के लिये सबसे ज्यादा पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp कंपनी की ओर से ब्लॉग में कहा है, 'हम बिजनेस कस्टमर्स को दी जाने वाली कुछ सर्विसेज को चार्जेबल करने जा रहे हैं, ताकि अपने 2 अरब से ज्यादा दूसरे कस्टमर्स को फ्री में चैटिंग के अलावा वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा देते रहें’. फिलहाल WhatsApp बिजनेस के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं और इनके लिये कंपनी पे-टू-मैसेज ऑप्शन करने जा रही है कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स को इस नए फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजना भी शुरू कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)