एनएफटी इन्फ्लुएंसर बिटबॉय क्रिप्टो का ट्विटर अकाउंट हैक, 10 लाख से भी ज्यादा हैं फॉलोअर्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परेशान करने वाली प्रवृत्ति ने कई जानी-मानी हस्तियों को प्रभावित किया है, जिससे वे अपने खुद के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंट्रोल खो बैठे हैं.
क्रिप्टो उत्साही और इन्फ्लुएंसर बिटबॉय क्रिप्टो (Ben Armstrong) का ट्विटर अकाउंट (Twitter account) हैक हो गया है. एनएफटी इवनिंग के मुताबिक, आर्मस्ट्रांग, क्रिप्टो कम्यूनिटी में एक लोकप्रिय शख्स हैं, जिसके ट्विटर पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, 11 जून को सेफ्टी में छेड़छाड़ का अनुभव किया. प्रभावशाली लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैकर्स तेजी से अपने कंट्रोल में ले रहे हैं.
कई जानी-मानी हस्तियों पर हुआ है असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परेशान करने वाली प्रवृत्ति ने कई जानी-मानी हस्तियों को प्रभावित किया है, जिससे वे अपने खुद के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंट्रोल खो बैठे हैं. इस घटना के दौरान, एक हैकर ने आर्मस्ट्रांग के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया. हैकर ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के अध्यक्ष गैरी गैंसलर को बिटबॉय के रूप में दर्शाते हुए कई बैनर साझा किए.
स्पष्ट भाषा के साथ बैनर का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैनरों में स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल किया गया था, और उनमें से एक ने यूजर को क्रिप्टो यूजर ने इंडस्ट्री में गैंसलर के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए स्कैम टोकन हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. कॉइनबेस और बिनेंस जैसे प्रमुख क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों ने हाल ही में एसईसी जांच का सामना किया है, जिससे क्रिप्टो बाजार में हलचल मच गई है. रएउ की कार्रवाइयों ने बहस छेड़ दी है और क्रिप्टो समुदाय के भीतर और बाहर चिंताएं बढ़ा दी हैं.
किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह
बिटबॉय क्रिप्टो (Ben Armstrong) ने अपने प्रशंसकों को हैक के बारे में चेतावनी देने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया. उन्होंने यह भी कहा कि वे अकउंट को दोबारा रीस्टोर करने के लिए काम कर रहे हैं और अपने फॉलोअर्स को किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जाना-माना क्रिप्टो व्हेल और एनएफटी इन्फ्लुएंसर फ्रैंकलिन इजबोरेड हाल ही में हैकिंग की घटना का शिकार हुआ था.
यह भी पढ़ें
Twitter पर DM सिर्फ ब्लू यूजर्स तक ही सीमित करेगी कंपनी, एलन मस्क ने कहा-जल्द आएगा अपडेट