लोकतंत्र में सभी व्यस्क नागरिकों को वोट जरूर डालना चाहिए. यूं तो वोट डालना हमारा नागरिक कर्तव्य है लेकिन पहली बार वोट डाल रहे लोगों में इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही होता है. अगर आपके परिवार में भी कोई सदस्य 18 साल का हुआ है तो उसे सबसे पहले अपना वोटर आईडी कार्ड बनवना चाहिए.


अब वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किसी दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है बल्कि घर पर बैठे ऑनलाइन ही यह कार्ड बनवाया जा सकता है. हम आपको इसे ऑनलाइन बनवाने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.


ऐसे बनवाएं ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड  



  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा।

  • 'नए मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ आएगा जिसमें अपना नाम, पता, जन्म तिथि को भरना है.

  • यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं. इन डॉक्यूमेंट्स से ही आपके पते और जन्मतिथि को कंफर्म किया जाएगा.

  • यह सभी स्टेप्स को अच्छे पूरा करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद आपने जो ईमेल आईडी दी होगी उस पर वोटर आईडी कार्ड के लिंक के साथ एक ईमेल भेजा जाएगा।


इसके बाद आप आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड के स्टेटस को देख पाएंगे. एक महीने के अंदर आपके आपस अपना वोटर आईडी कार्ड होगा.


ये भी पढ़ें:


LIC Housing Loan Rate: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन हुआ सस्ता, जानिए अब कितना देना होगा ब्याज


RBI: रिजर्व बैंक ने बदला FD से जुड़ा नियम, मैच्योरिटी के बाद पैसा नहीं निकाला तो कम ब्याज मिलेगा