Google Chrome में कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर करने के कई फायदे हैं. इसका एक लाभ तो यह भी है कि ऐसा करने से यह कोई नहीं जान पाएगा कि आप क्या सर्च कर रहे थे. साथ ही कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीयर करने से आपको एक और परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. यह समस्या आपके साथ कभी न कभी आई होगी जब गूगल पर कुछ सर्च करते वक्त अचानक से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है. लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल, तीनों में यह दिक्कत आती है. इसका कारण है कि मोबाइल या ब्राउजर की हिस्ट्री में ब्राउजर डाटा, कैशे आदि जमा हो जाता है.


अब हम आपको बता रहे हैं कि Google Chrome में कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री कैसे डिलीट करते हैं.


मोबाइल में



  • सबसे पहले अपने फोन में मौजूद गूगल क्रोम ऐप में जाना होगा.

  • इसके बाद सेटिंग्स में जाएं. ऐसा करने के लिए आपको तीन डॉट्स पर टैप करना होगा.

  • आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करें.

  • फिर Privacy and security विकल्प पर टैप कर दें.

  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें Clear Browsing data के ऑप्शन पर टैप कर दें.

  • यहां आपको- Browsing history, Cookies and site data और Cached images and files को क्लियर करने का विकल्प मिलेगा. ये पहले से ही सेलेक्टेड होंगे. आप इनमें से अपने हिसाब से चुन सकते हैँ.

  • आप टाइम रेंज भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कब का डाटा क्लियर करना है.

  • सभी विकल्पों को अपने हिसाब से चुनें और नीचे दिए गए Clear Data पर टैप कर दें.


लैपटॉप या कंप्यूटर में



  • क्रोम को ओपन करें.

  • टॉप राइट पर जाएं और तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

  • More tools पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Clear browsing data पर क्लिक करें.

  • टाइम रेंज सेलेक्ट करें कि आपको कब का डाटा क्लियर करना है.

  • इसके बाद Cookies and other site data और Cached images and files के सामने वाले बॉक्स पर भी चेक कर दें.

  • अब Clear data पर क्लिक कर दें.


यह भी पढ़े:


Prepaid Plans Under 150: अधिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS , जानें Jio, Airtel और VI में से किसका प्लान है बेस्ट