भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी नॉयज (Noise) ने मंगलवार को एक नया वियरेबल स्मार्ट रिंग पेश किया. कंपनी ने लूना रिंग (LUNA RING) के नाम से इस डिवाइस को लॉन्च करने के साथ ही स्मार्ट रिंग सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. कस्टमर एक स्पेशल प्रायोरिटी एक्सेस पास के जरिये कंपनी के ऑफिशियल पोर्टल Gonoise.com पर लूना रिंग की प्री-बुकिंग करा सकते हैं.


3,000 रुपये का डायरेक्ट कैश बेनिफिट ले सकते हैं


खबर के मुताबिक, नॉयज के इस स्मार्ट रिंग (SMART RING)की शुरुआती एक्सेस 2,000 रुपये में प्रायोरिटी एक्सेस पास के जरिये उपलब्ध है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक,पास खरीद के दिन 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं, जिससे पास होल्डर्स को 3,000 रुपये का डायरेक्ट कैश बेनिफिट मिलता है. नया पहनने वाला यह रिंग सात साइज और पांच कलर - सनलिट गोल्ड, रोज़ गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, लूनर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है.


लूना रिंग के फीचर्स


लूना रिंग (LUNA RING) ऑटोमैटिक फर्मवेयर अपडेट उपलब्ध करता है और आईओएस 14/एंड्रॉयड 6 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ कॉम्पिटैबल है. ब्लूटूथ लो-एनर्जी (BLE 5) टेक्नीक से चलने वाला यह वियरेबल डिवाइस 50 मीटर या 164 फीट तक वाटर रेसिस्टेंट भी है. यह 60 मिनट के चार्ज पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ काम सर्विस देता है. नए प्रोडक्ट में फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम बॉडी और हीरे जैसी कोटिंग है, जो मजबूत मैनुफैक्चरिंग क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए खरोंच और जंग लगने से रोकती है.


शरीर के तापमान को मापता है लूना रिंग


नॉयज (Noise) के मुताबिक, यह (LUNA RING) मुख्य स्वास्थ्य स्कोर हासिल करने के लिए हार्ट रेट और एसपीओ 2 को रीड करने का लगातार स्टडी करते समय इन प्रतिक्रियाओं का उपयोग करता है. रिंग का टेम्प्रेचर सेंसर हर पांच मिनट में एक बार भोजन, एक्सरसाइज, शारीरिक स्थिति और हार्मोन से प्रभावित शरीर के तापमान को मापता है. यह हर डिवाइस हर तरह की त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. 


यह भी पढ़ें


WhatsApp स्टेटस लगाएं जरा संभलकर, जाना पड़ सकता है जेल, जानें लेटेस्ट मामला