Noise के TWS earphones भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे चलेंगे, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
Noise ने भारत में Noise Buds Play ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. गूगल फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी से लैस है और एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकता है. इसके साथ ही इसमें कई और दमदार फीचर दिए गए हैं.
Noise भारत में लगातार लॉन्चिंग कर रही है. कंपनी ने एक के बाद एक तीन टीडब्ल्यूएस ईयरफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें लेटेस्ट Noise Buds Play है. यह ईयरबड्स गूगल फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी से लैस हैं और कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकता है. यह तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है.
Noise ने तीन महीने में तीन टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Noise Élan, Noise Buds Solo और Noise Buds Play लॉन्च किए. Buds Play को इन-ईयर डिटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कानों में से एक ईयरबड बाहर निकालते ही म्यूजिक को बंद कर देती है.
Noise Buds Play की कीमत और उपलब्धता
Noise Buds Play को फिलहार 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया. हालांकि ऑफर खत्म होने के बाद बड्स प्ले को इसकी ऑरिजनल कीमत 3,499 पर बेचा जाएगा. कंपनी ने इंट्रोडक्टरी पीरियड की समय सीमा की जानकारी नहीं दी है. ईयरफोन को तीन दिलचस्प कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें Celeste Blue, Onyx Black और Pearl White कलर शामिल हैं. इसको Noise की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन और फीचर ईयरबड्स में एयरपॉड्स प्रो के समान एक स्टेम डिजाइन है. ईयरबड्स 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं जो Tru Bass टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. ईयरबड्स में क्वाड माइक सेटअप भी है जो कॉल क्वालिटी को बढ़ाता है. यह इन-ईयर डिटेक्शन के साथ आता है जो आपके कानों से ईयरबड्स निकालते समय म्यूजिक को रोक देता है.
बैटरी बैटरी की जहां तक बात है तो कंपनी ने दावा किया है कि ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकते हैं. इसमें 45mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 500mAh बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें यूएसबी-टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें जल्द लॉन्च हो सकता है Twitter Spaces का डेस्कटॉप वर्जन, जानिए इसमें क्या होगा खास
बजट Earphone खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन