Best Smartwatch under 1000: स्मार्टवॉच का आजकल क्रेज है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई स्मार्टवॉच पहना चाहता है. यहां तक कि कई बुजुर्ग भी ऐसे हैं जो आपको पार्क में स्मार्टवॉच पहने हुए दिख जाएंगे. अगर आप भी अपने लिए एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जिसे आप महज एक हजार के बजट में खरीद सकते हैं. नॉइस ने अपनी नई NoiseFit Crew स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है जिसे आप 5 कलर में खरीद पाएंगे.
NoiseFit Crew स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये है जिसे आप जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, सिल्वर ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन और रोज पिंक में खरीद पाएंगे. आप स्मार्टवॉच को gonoise.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
खासियत ये है
इस स्मार्टवॉच में आपको 1.38 इंच की टीएफटी राउंड डिस्प्ले मिलती है. ये स्मार्टवॉच आपको थोड़ा रेट्रो लुक देगी क्योकि ये राउंड शेप के साथ आती है. राउंड शेप वाली घड़ियां पहले खूब लोकप्रिय थी. NoiseFit Crew ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और एक बार में रीसेंट 10 कॉल की हिस्ट्री आपको दिखा सकती है. स्मार्टवॉच को ip68 की रेटिंग भी मिली हुई है. स्मार्टवॉच आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के साथ आसानी से पेयरउप हो जाती है.
NoiseFit Crew में आपको हेल्थ ट्रैकिंग, महिलाओं के लिए पीरियड्स साइकिल ट्रैकिंग, 122 स्पोर्ट्स मोड, 100 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलते हैं.
यहां हो रहा साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो
इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. मोबाइल शो में आपको वनप्लस का वनप्लस 11 कांसेप्ट फोन, रियल मी GT3 स्मार्टफोन जिसमें 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग होगी आदि कई बेहतरीन फोन देखने को मिलेंगे. अगर आप इस इवेंट में जाना चाहते हैं तो MWC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट की कीमत 799 यूरो से लेकर 4499 यूरो तक है.
यह भी पढ़ें: इस फोन पर फ्री में देख पाएंगे IPL, कोई शॉट अलग एंगल से देखना है तो वो भी कर पाएंगे, लवर्स जरा डिटेल पढ़ लें