Nokia 3.1 Plus को मिला Android 10 का अपडेट, इस फ़ोन से है मुकाबला
Nokia 3.1 Plus में अब एंड्रॉइड 10 रोल आउट कर दिया है. इस फोन के साथ नोकिया के कुल 14 स्मार्टफोन अब एंड्रॉइड 10 पर काम करेंगे.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल, नोकिया ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में नोकिया 3.1 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने अब इस फोन में एंड्रॉइड 10 रोल आउट कर दिया है. इस फोन के साथ नोकिया के कुल 14 स्मार्टफोन अब एंड्रॉइड 10 पर काम करेंगे.
नोकिया 3.1 प्लस के फीचर्स
फोन 6 इंच का HD+IPS नॉचलेस डिस्प्ले के साथ आता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. स्क्रीन की बात करें तो 2.5 डी का ग्लास दिया गया है. एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियोटेक हिलियो पी22 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है जो 2 और 3 जीबी रैम और 16 और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन का स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है तो 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. नोकिया 3.1 प्लस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.
Realme C3 से है मुकाबला
नोकिया 3.1 प्लस का सीधा मुकाबला, Realme C3 को दो रैम वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसके 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी है, जबकि इसके 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी है. इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 फीसदी है.
Realme C3 के रियल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (AI) और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है. परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट लगाया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
यह भी पढ़ें Thomson tv की मैन्यूफैक्चरिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Xiaomi, mi समेत इन टीवी ब्रांड्स को मिली चुनौती