(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में लॉन्च हुआ Nokia 3210, Youtube, UPI समेत मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत भी जानिए
Nokia ने आइकॉनिक 3210 फ़ीचर फ़ोन को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. 3999 रुपये में उपलब्ध इस फ़ोन में 2.4 इंच डिस्प्ले, यूनिसोक T107 प्रोसेसर, 2MP कैमरा और 1450mAh बैटरी है.
Nokia 3210 Feature Phone Launched in India: इंडियन मार्किट में Nokia द्वारा एक नया फीचर फ़ोन आ चुका है, जिसका नाम है Nokia 3210 4G. ये एक बहुत ही आइकोनिक फीचर फ़ोन है जो कि अब नोकिया ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. यह फ़ोन पहले भी इंडियन मार्किट में बहुत पसंद किया जाता था और अब इसकी एंट्री दोबारा हो चुकी है. अब यह अपडेटेड फीचर्स के साथ दोबारा आया है.
इस Nokia 3210 4G को आप Amazon India से खरीद सकते हैं. इस फ़ोन को आप अमेज़न पर से सिर्फ 3999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह एक कीपैड फोन है पर इसमें आपको UPI सर्विसेज भी मिलती है. जिससे आप QR Code को स्कैन कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
Nokia 3210 4G Specifications
बात की जाए इस फोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 2.4 इंच का QGVA डिस्प्ले दिया गया है. इसमें परफॉरमेंस के लिए आपको UniSoC T107 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको 64 MB Ram दी गई है. यह फोन S30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें आपको 128 MB स्टोरेज दी गई है. Micro SD की मदद से आप स्टोरेज 32 GB तक बढ़ा सकते हैं.
Nokia 3210 4G Camera & Battery
Nokia 3210 4G में 2MP का रियर कैमरा मिलता है, इस कैमरा के साथ आपको LED Flash लाइट भी मिलती है. बैटरी की बात की जाए तो इसमें 1450mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का बोलना है की एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये बैटरी 9.8 घंटे तक चल सकती है. इन सब चीज़ों के बाद भी यह फ़ोन सिर्फ 62 ग्राम का है.
Preloaded Apps
Nokia 3210 4G में आपको कुछ प्रीलोडेड ऐप्स भी मिलती है. इसमें आप YouTube, YouTube Shorts, News और Games मौजूद है. कंपनी ने इसमें बहुत ही पॉपुलर Snake Game भी दी है, यह गेम पहले तो काफी पॉपुलर था ही और आज भी इसे काफी लोग खेलते है.
मिलेंगे ये तीन कलर ऑप्शन
Nokia 3210 4G फोन आपको Scuba Blue, Grunge Black और Y2K Gold तीन कलर ऑप्शन में मिलता है.