नई दिल्ली: एक लम्बे इन्तजार के बाद Nokia (HMD Global) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 5.3 लॉन्च कर दिया है.यह बजट सेगमेंट में आया है और कंपनी ने इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है ताकि चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को तगड़ी चनौती मिल सके. अगर आप नए Nokia 5.3 को खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आप इसके फीचर्स और कीमत पर भी एक नज़र डाल लीजिये.
1. क्या है कीमत ?
नए Nokia 5.3 में दो स्टोरेज वेरिएंट पेश किये हैं. और बात कीमत की करें तो इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है.
2. कलर्स और बुकिंग
नए Nokia 5.3में Cyan, Sand और Charcoal कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और 1 सितम्बर से इसकी बिक्री शुरू होगी.
3. डिस्प्ले
इस फोन में 6.55 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. जोकि एक बेहतर डिस्प्ले माना जाता है. एचडी प्लस होने की वजह से इस फोन में गेम्स, मूवी और फोटो देखते समय आपको मज़ा आएगा. आजकल बजट और मिड रेंज सेगमेंट में इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है.
4. प्रोसेसर
परफॉरमेंस के लिए नए Nokia 5.3 में क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. पावर के लिए इस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM रेडियो, USB-TYPE -C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
5. कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नए Nokia 5.3 में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे का सेटअप दिया है.जिसमें प्राइमरी सेंसर 13MP, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का ही डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Oppo A53 से होगा आमना –सामना
नए Nokia 5.3 का सीधा मुकाबला नए Oppo A53 से होगा. Oppo A53 के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए रखी है जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपए रखी है. नए Oppo A53 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्पले दिया गया है जोकि 90Hz रिफ्रेश्ड रेट से लैस है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 460 दिया है.
पावर के लिए नए Oppo A53 में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन ColorOS 7.2 आधारित एंड्राइड 10 पर काम करता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें