नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia (HMD ग्लोबल) ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia 5.3 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. सोर्स के मुताबिक नया Nokia 5.3 इसी महीने लॉन्च हो सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में Nokia ने हाल ही में XpressMusic Nokia 5310, Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 को लॉन्च किया था. Nokia 5.3 में मिल सकते हैं ये फीचर्स Nokia 5.3 में 6.55 में इंच का फुल HD+ डिसप्ले मिल सकता है, यह स्मार्टफोन 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा और इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. वहीं माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की मिल सकता है. पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी. [mb]1595584867[/mb] फोटोग्राफी के लिए Nokia 5.3 में क्वॉड कैमरा रियर सेटअप मिल सकता है. जिसमें 13MP+5MP+2MP+2MP सेंसर होंगे.जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट सेंसर दिया होगा. माना जा रहा है कि फोन की कीमत किर्ब 15 हजार रुपये हो सकती है. Poco M2 Pro से होगा मुकाबला 20 हजार के बजट में Poco M2 Pro एक अच्छा स्मार्टफोन है. इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं, जिसकी कीमत 13,999 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक जाती है. इसमें 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. [mb]1596821899[/mb] फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया है. यह कैमरा सेटअप विडियो और फोटो दोनों के लिए काफी खास रह सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह भी पढ़ें 20 हजार रुपये से कम में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, इनमें मिलता है पावरफुल प्रोसेसर