नई दिल्ली: Nokia (HMD Global )का आइकॉनिक फीचर मोबाइल फोन ‘Nokia 5310’ अब वापस नए अवतार में आया है. यह एक ड्यूल सिम फीचर फोन है और इसका डिजाइन Nokia के ही पहले वाले Xpress Music के पैटर्न पर है. Nokia Xpress Music को 2007 में लॉन्च किया गया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. तो क्या अब नए Nokia 5310 का जादू एक बार फिर चलेगा ? आइये जानते हैं.


फीचर्स


Nokia 5310 में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. इस फोन में प्री-लोलेड MP3 प्लेयर और FM  रेडियो की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस फोन में म्यूजिक के लिए अलग से एक खास बटन भी दिया है. बेहतर साउंड के लिए इस फोन में ड्यूल स्पीकर लगे हैं जोकि,म्यूजिक सुनते समय निराश होने का मौका नहीं देते.


डिजाइन


नए Nokia 5310 के डिजाइन में इसके पुराने मॉडल की झलक साफ़ नजर आती है. यह दो कलर्स वाइट और ब्लैक में उपलब्ध है लेकिन हमें इसका ब्लैक कलर वेरिएंट मिला. फोन के फ्रंट में ऊपर और नीचे की तरफ स्पीकर्स दिए हैं. इसके अलावा इसके टॉप पर माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसके राईट साइड पर म्यूजिक कीज़ और लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम कंट्रोल दिए गये हैं. जबकि पीछे की तरफ कैमरा और फ़्लैश लाइट दी गई है. फोन का डिजाइन कर्वी है और आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके की पैड्स सॉफ्ट हैं और इन्हें इस्तेमाल करना मजेदार बनता है. Nokia ने इस फोन अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है.



डिस्प्ले


नए Nokia 5310 में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240x320 पिक्सल है. फोन का डिस्प्ले ब्राइट है, आसानी इसे धूप में भी आसानी से रीड किया जा सकता है. लेकिन बहुत कलरफुल नहीं है, हमारा Nokia को सुझाव है कि वो अपने फीचर फोन के डिस्प्ले को और बेहतर करें.


परफॉरमेंस


इस फोन में मीडियाटेक का MT6260A प्रोसेसर दिया है. हैवी यूज़ करने भी यह फ़ोन बेहतर ढंग से काम करता है. अभी तक इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली. इस फोन में 1200mAh की बैटरी लगी है जोकि 20 घंटे के टॉकटाइम और 22 दिन के स्टैंडबाय का दावा करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v3.0, 2G,माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन में 1200mAh की बैटरी लगी है जोकि 20 घंटे के टॉकटाइम और 22 दिन के स्टैंडबाय का दावा करती है. इसका नेटवर्क और कनेक्टिविटी बांड्स GSM 900/1800 है.


कैमरा और कीमत


फोटोग्राफी के लिए फोन में VGAकैमरा लगा है साथ में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है, यह फोन अच्छी फोटोग्राफी करता है, जोकि एक फीचर फोन के मुकाबले काफी बेहतर है. Nokia 5310 की कीमत 3,399 रुपये रखी है. इस फोन में ब्लैक-रेड और व्हाइट-रेड कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस फ़ोन को अमेजन इंडिया और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है.



इनसे होगा मुकाबला


भारत में Nokia 5310 का मुकाबला lava, iTel और Micromax जैसे ब्रांड्स से होगा. ये सभी कंपनियां इस समय स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर मोबाइल फ़ोन भी बना रही है.


यह भी पढ़ें 

रिलायंस ने पेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet, जूम को देगी टक्कर