नई दिल्ली: Nokia ने भारत में अपने आइकॉनिक फीचर मोबाइल फोन Nokia 5310 को लॉन्च कर दिया है. यह एक ड्यूल सिम फीचर फोन है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 22 दिन का बैटरी बैकअप देगा. जानकारी के लिए बता दें कि Nokia 5310 साल 2007 में लॉन्च हुए Nokia 5310 XpressMusic का अपग्रेडेड मॉडल है. आइये जानते हैं नए Nokia 5310 के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.


कीमत और उपलब्धता


Nokia 5310 की कीमत 3,399 रुपये रखी है. इस फोन में ब्लैक-रेड और व्हाइट-रेड कलर ऑप्शन मिलेंगे. इफ फोन की बिक्री अमेजन इंडिया और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स पर 23 जून से शुरू होगी. ऑफलाइन स्टोर से इसकी बिक्री 22 जुलाई से होगी. आज से (16 जून) इसकी प्री-बुकिग शुरू हो चुकी है.


फीचर्स


Nokia 5310 में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. इस फोन में प्री-लोलेड MP3 प्लेयर और FM  रेडियो की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस फोन में म्यूजिक के लिए अलग से एक खास बटन भी दिया है. बेहतर साउंड के लिए इस फोन में ड्यूल स्पीकर लगे हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में VGAकैमरा लगा है साथ में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है.


डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन


Nokia 5310 में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240x320 पिक्सल है. यह फोन 8MP रैम के साथ 16MP की स्टोरेज के साथ मिलेगा जबकि माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सता है.  परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक का MT6260A प्रोसेसर दिया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v3.0, 2G,माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन में 1200mAh की बैटरी लगी है जोकि 20 घंटे के टॉकटाइम और 22 दिन के स्टैंडबाय का दावा करती है.


इनसे होगा मुकाबला


भारत में Nokia 5310 का मुकाबला lava, iTel और Micromax जैसे ब्रांड्स से होगा. ये सभी कंपनियां इस समय स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर मोबाइल फ़ोन भी बना रही है.


LAVA Prime से होगा कड़ा मुकाबला
Nokia 5310 का मुकाबला LAVA Prime फीचर फोन से होगा मुकाबला. इस फोन की कीमत 2300 रुपये है.
फोन में 1200 mAh की बैटरी दी गई है, यह ड्यूल सिम के साथ आता है. इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसमें VGA कैमरा लगा है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी इंटरनल स्टोरेज को 32GB बढ़ा सकते हैं. इसमें 1MHz का प्राइम क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर लगा है. इसमें FM रेडियो, MP3 प्लेयर, FM रिकार्डिंग विडियो प्लेयर और किंग मूवी सपोर्ट की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि कंपनी इस फोन पर 2 साल की वारंटी दे रही है.


अब Nokia का आइकॉनिक फीचर मोबाइल फोन ‘5310’ क्या फिर से अपनी कामयाबी दोहरा पायेगा ? यह देखना दिलचस्प होगा.


यह भी पढ़ें 


भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जानें संभावित फीचर्स