भारत में आज लॉन्च होगा NOKIA 5310, ओप्पो और सैमसंग भी बाजार में उतार सकती हैं अपना ये फोन
पिछले कई दिनों से चर्चा में रहने वाला नोकिया 5310 आज भारत में लॉन्च होगा. यह 2007 में आए 5310 का नया वर्जन है. जल्द ही ओप्पो अपनी X2 सीरीज और सैमसंग A21s भी लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली: रीमिक्स के इस दौर में नोकिया (Nokia) एक बार फिर अपने फेमस और आइकॉनिक मोबाइल फोन को वापस ला रहा है. आज नोकिया भारत में 5310 मोबाइल लॉन्च करेगा. यह 2007 में आए Nokia 5310 का नया वर्जन है. अपडेटेड Nokia 5310 Xpress Music एक म्यूजिक सेंट्रिक फीचर फोन है. इसमें पुराने Xpress Music की तरह ही म्यूजिक की बटन्स दिए गए हैं.
Nokia 5310 के स्पेसीफिकेशन्स और फीचर्स
नोकिया 5310 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन Series 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें प्री लोडेड इंटरनेट ब्राउजर भी दिया गया है. इसके अलावा मोबाइल में MP3 प्लेयर और FM रेडियो भी है. इस फीचर फोन में MT6260A प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 32GB माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है. नोकिया 5310 दो फ्रंट स्पीकर के साथ-साथ डुअल सिम भी है. इस फोन में 2.4 इंच QVGA स्क्रीन, 8 जीबी रैम और MT6260A चिपसेट है. इस फीचर फोन का वज़न 88.2 ग्राम है. नोकिया 5310 में 1200mAh बैटरी और रियर पर वीजीए कैमरा है.
17 जून को लॉन्च हो सकती है Oppo Find X2 series
Oppo पहले ही कंफर्म कर चुका है कि वो 17 जून को भारत में Oppo Find X2 series लॉन्च करेगा. इस सीरीज़ में Oppo Find X2, Oppo Find X2 Pro, Oppo Find X2 Lite और Oppo Find X2 Neo शामिल हैं.
सैमसंग भी लॉन्च कर सकता है Galaxy A21s
सैमसंग ने हाल ही में भारत में A और M सीरीज़ को लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब इसी हफ्ते Galaxy A21s भी लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. इसमें 5000 Mah की बैटरी और फ्रंट पर 20 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा.
यह भी पढ़ें-
फोन को बोलें गुड मॉर्निंग, ये बताएगा आपको मौसम का हाल, जानें क्या है ये ट्रिक
फोन के स्टोरेज की समस्या से हैं परेशान, तो इन टिप्स के जरिए बढ़ाएं स्पेस