नई दिल्ली: Daiwa ने बजट को ध्यान में रखते हुए भारत मे अपने दो नए स्मार्ट LED TV को लॉन्च किया है. कंपनी ने D43QUHS 4K UHD और D43QFS FHD LED TV को लॉन्च किया है जिनकी कीमत क्रमशः 24,990 रुपये और 21,990 रुपये रखी है. इन दोनों स्मार्ट टीवी को नजदीकी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. खास बात यह है कि दोनों TV कंपनी की तरफ से 2 साला की वारंटी के साथ आते हैं.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Daiwa D43QUHS 4K स्मार्ट टीवी 4K Ultra HD रिजोल्यूशन और HDR10 को सपोर्ट करता है, यहAndroid 9.0 पर रन करता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह 2GB RAM + 16GB इन्टर्नल स्टोरेज सुविधा के साथ आता है. इसके अलावा Daiwa D43QFS Full HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) रिजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है यह क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह 1 GB RAM + 8GB इन्टर्नल स्टोरेज से लैस है.
इन दोनों ही स्मार्ट टीवी में कंपनी का खुद का यूजर इंटरफेस दिया गया है जो कंटेंट डिस्कवरी इंजन के साथ आता है.कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों मॉडल्स में 3 HDMI पोर्टस, 2- USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ, Wi-Fi और ई-शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन स्मार्ट टीवी के लॉन्च के साथ Daiwa ने dbx-tv साउंड टेक्नोलॉजी के साथ 4K TV के लिए करार भी किया है. जिसकी वजह से बेहतर ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा
Nokia का नया Smart TV हुआ लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने भी अपना नया 43 इंच का स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है. इस टीवी की कीमत 31,999 रुपये रखी है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है. यह एक 43 इंच का 4K LED डिस्प्ले वाला टीवी है, जिसका रिजॉल्यूशन 3840 × 2160 पिक्सल है. यह Android 9.0 पर काम करता है इस स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और यूट्यूब एप का एक्सेस की सुविधा मिलती है.परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है और यह 2GB रैम + 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3 HDMI जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें