Nokia और Redmi भारत में जल्द लॉन्च करने जा रहे हैं नए स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स
Nokia और Redmi अगले कुछ दिनों के भीतर अपने दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप थोड़ा सा इंतजार कर सकते हैं, दरअसल इस हफ्ते बाजार में कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi 9 और Nokia 5.3 अगले कुछ दिन में लॉन्च होंगे. आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
Redmi 9
Xiaomi अपने Redmi 9 स्मार्टफोन को भारत भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नया फोन 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि नए Redmi 9 में 6.53-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन 3GB+64GB स्टोरेज के साथ आएगा. पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.यह स्मार्टफोन MIUI 12 बेस्ड Android 10 पर काम करेगा.
Nokia 5.3
बजट और मिड रेंज सेगमेंट में Nokia ने पिछले समय में काफी अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोनNokia 5.3 को लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि यह फोन 25 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.Nokia 5.3 में 6.55 में इंच का फुल HD+ डिसप्ले मिल सकता है, यह स्मार्टफोन 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा और इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. वहीं माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं.
परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की मिल सकता है. पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए Nokia 5.3 में क्वॉड कैमरा रियर सेटअप मिल सकता है. जिसमे 13MP+5MP+2MP+2MP सेंसर होंगे.जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट सेंसर दिया होगा. माना जा रहा है कि फोन की कीमत किर्ब 15 हजार रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें