नई दिल्ली: अपने दमदार फोन के लिए जाने जाने वाली कंपनी Nokia अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इसके तहत कंपनी एक स्मार्टफोन के साथ दूसरा फोन फ्री दे रही है. Nokia 7.2 के साथ Nokia C1 बिल्कुल फ्री दे रही है. इसके अलावा ग्राहकों को स्मार्टफोन केस भी मुफ्त दिया जाएगा. यही नहीं साथ ही साथ इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को एक हुडी भी फ्री मिलेगी. हालांकि ये ऑफर अभी फिलीपिंस के यूजर्स के लिए है.


Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशंस


नोकिया 7.2 में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में 6GB तक की रैम दी गई है. इसमें 3500 mAh की बैटरी भी दी गई है. इस फोन में एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.


अगर कैमरे की बात करें तो नोकिया 7.2 में MP और 5 MP के सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन का कैमरा फीचर काफी शानदार हैं.


Nokia C1 के स्पेसिफिकेशंस


नोकिया 7.2 के 6GB वाले वेरिएंट के साथ नोकिया C1 फ्री मिलेगा. नोकिया C1 में 5.45 इंच FWVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई गो एडिशन पर काम करता है. इसमें 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के अलावा 1GB रैम दी गई है. साथ ही साथ इसमें 16 जीबी की मैमोरी भी दी गई है और एसडी कार्ड की मदद से इसमें 64 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.


वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 5 मेगा पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैंमरा भी दिया गया है. फोन में दोनों कैमरों के साथ फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. नोकिया के इस फोन में 2500 mAh की बैटरी दी गई है.


ये भी पढ़ें


जानिए: ये हैं वो बड़े कारण जिनकी वजह से आपको स्मार्टफोन होता गर्म

इस ऐप के जरिए डेटा चोरी कर रहे हैं हैकर्स, अगर आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट