6,999 में शानदार फीचर्स के साथ Nokia C12 Pro लॉन्च, मिला नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड
Nokia C12 Pro के बेस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जिसमें 2GB रैम + 2GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. आइए स्पेक्स जानते हैं.
Nokia C12 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद, HMD ग्लोबल ने Nokia C12 Pro नामक एक नए बजट फोन की घोषणा की है. जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह फोन Nokia C12 का Pro वर्जन है. यह प्रो वर्जन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, फ्रंट और बैक दोनों के लिए नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड के साथ आता है. यहां हमने सिर्फ कुछ एग्जांपल दिए हैं. फोन इससे अलग भी कई फीचर्स से लैस हो सकता है. खास बात यह है कि इतने फीचर्स के बाद भी फोन की कीमत किफायती है.
Nokia C12 Pro की कीमत और उपलब्धता
Nokia C12 Pro के बेस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जिसमें 2GB रैम + 2GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. दूसरा मॉडल 7999 रुपये की कीमत पर 3GB रैम + 2GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान शामिल हैं. उपलब्धता की बात करें तो स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और Nokia.com पर उपलब्ध होगा.
Nokia C12 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.3-इंच HD + डिस्प्ले
- रियर कैमरा : 8-मेगापिक्सल
- सेल्फी कैमरा : 5-मेगापिक्सल
- बैटरी : 4,000 mAh
फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन इसके बावजूद Nokia C12 Pro में नाइट और पोट्रेट जैसे कैमरा मॉडल दिए गए हैं. फोन प्लस एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) सॉफ्टवेयर पर चलता है. फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा है, जो इसे कई ऐप्स के बीच स्विच करना भी आसान बनाता है. HMD ग्लोबल ने खुलासा किया कि फोन कम से कम दो साल के नियमित सुरक्षा पैच के साथ आयेगा. कंपनी Nokia C12 Pro को 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ पेश करने का भी वादा कर रही है.
iQOO Z7 की सेल शुरू
iQOO Z7 आज (21 मार्च 2023) को लॉन्च और बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. iQOO Z7 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें - लॉन्च हुआ Realme C55, कम कीमत में अच्छा फोन ढूंढ रहे लोगों के लिए है बेस्ट ऑप्शन, ऐसे करें प्री-बुक