Nokia G22 Self Repair Phone: मोबाइल फोन की दुनिया में एक समय पर जानी-मानी कंपनी नोकिया आज कस्टमर के लिए तरस रही है. आज नोकिया के फोन बेहद कम लोग ही चलाते हैं और कंपनी का कस्टमर बेस बेहद कम हो गया है. ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नोकिया ने एक नया स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है जिसे आप खराब होने पर घर पर ही ठीक कर पाएंगे. जी हां, पढ़कर शायद आपको यकीन न हो रहा हो लेकिन ये बात एकदम सच है.
नोकिया ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मंच से बीते दिन Nokia G22 स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इस मोबाइल फोन का बैक कवर 100% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना हुआ है. Nokia G22 की बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट आदि को ग्राहक घर पर ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको मोबाइल फोन के साथ iFixit किट फ्री में दे रही है. इस किट के जरिए आप स्मार्टफोन का कोई भी पार्ट आसानी से बदल सकते हैं.
मोबाइल के स्पेक्स
Nokia G22 में आपको 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,500 रुपये के करीब है. फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 20 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
तब क्या अगर कोई खुद ठीक करना न जानता हो
मान लीजिए यदि किसी ग्राहक को स्मार्टफोन रिपेयर करना नहीं भी आता है तो वह (https://www.ifixit.com/) की वेबसाइट पर जाकर आसान स्टेप्स में ये सीख सकता है कि कैसे उसे मोबाइल फोन को ठीक करना है. वेबसाइट पर बेहद सरल शब्दों में हर पार्ट को ठीक करने की जानकारी दी गई है.
Poco C55 की पहली सेल इस दिन
अगर आप बजट रेंज के अंदर एक बढ़िया फोन की चाह रखते हैं तो आपके लिए Poco C55 अच्छा ऑप्शन हो सकता है. स्मार्टफोन को हाल ही में लांच किया गया है जिसकी सेल 28 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. मोबाइल फोन को आप 9,499 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की है.
यह भी पढें: किसी प्लग में दो और किसी में तीन पिन क्यों होते हैं? भारत की आजादी से जुड़ी है इसकी रोचक कहानी