Nokia ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, 5000mAh की बैटरी और मिलते हैं 3 कैमरे
Nokia: नोकिया ने भारत में एक सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और Snapdragon 480 प्लस चिपसेट मिलता है.
Nokia G42 5G Launched: नोकिया ने आज एक सस्ता 5G फोन भारत में लॉन्च किया है. इसकी सेल 15 सितंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू होगी. मोबाइल फोन को आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Nokia G42 5G में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 90hz की डिस्प्ले मिलती है. कीमत की बात करें तो फोन को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन के 6/128GB वेरिएंट की कीमत 12,599 रुपये है. स्मार्टफोन की रैम को आप 11GB तक बड़ा सकते हैं.
स्पेक्स
Nokia G42 5G को आप तीन कलर में खरीद सकते हैं जिसमें ग्रे, पिंक और पर्पल कलर है. मोबाइल फोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
ये स्मार्टफोन Snapdragon 480+ SoC और एंड्रॉइड 13 के साथ आता है. Nokia G42 5G में कंपनी आपको 2 साल का OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
Are you ready to #MoveFast with the incredible Nokia G42 5G! Powered by Snapdragon 480+ 5G, 11GB RAM, 50MP triple rear AI camera, 3-day battery life... all this, and so much more...
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 11, 2023
Launching at just ₹12,599. Sale starts on 15th September, 12PM on Amazon Specials.
Click here… pic.twitter.com/rqhbVSKQex
कल लॉन्च होगी ये सीरीज
कल एप्पल iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. भारत में iPhone 15 की शुरुआत 80,000 रुपये से सकती है. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है. इसमें आपको यूएसबी टाइप-सी चार्जर, 48MP का कैमरा, फास्ट चार्जर, पेरिस्कोप लेंस और नया डिजाइन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: