Nokia New Smartphones: हाल ही में अपने Nokia C02 स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने के बाद अब HMD Global ने C-सीरीज के और दो नए हैंडसेट Nokia C32 और Nokia C22 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इनके साथ ही कंपनी ने Nokia G22 को भी मार्केट में उतारा है. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी मिल रही है. एक खास बात जो है वो यह है कि इन हैंडसेट्स की बैटरी को AI-पावर्ड बैटरी सेविंग मैनेजमेंट का सपोर्ट मिला है. इससे यूजर्स को ज्यादा बैकअप मिल सकेगा. साथ ही नोकिया के इन लेटेस्ट फोन्स में एचडी डिस्प्ले से लेकर मिड-रेंज प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन में क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं और इनकी कीमत कितनी है.
Nokia C32
- कर्व्ड HD+ LCD
- 50MP का कैमरा
- Unisoc SC9863A प्रोसेसर
- 8MP सेल्फी कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
Nokia C32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का कर्व्ड HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Unisoc SC9863A चिपसेट के साथ 4GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. माइक्रो एसडी की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है. इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. इस फोन की शुरुआती कीमत 129 यूरो यानी करीब 11,309 रुपये है. यह फोन Charcoal, Autumn Green और Beach Pink कलर में अवेलेबल है.
Nokia C22
- HD+ डिस्प्ले
- Unisoc 9863A1 चिपसेट
- 3GB RAM
- 64GB स्टोरेज
- 13MP कैमरा
- 8MP सेल्फी कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
Nokia C22 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है. इस फोन में 13MP डुअल कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. इसमें Unisoc 9863A1 प्रोसेसर और 3GB RAM के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. Nokia C22 की शुरआती कीमत 109 यूरो यानी करीब करीब 9,556 रुपये है.
Nokia G22
- Unisoc T606 चिपसेट
- 6GB RAM
- HD+ डिस्प्ले
- 50MP कैमरा
- 5050mAh बैटरी
Nokia G22 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है. यह फोन Unisoc T606 चिपसेट के साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 50MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल रहा है. Nokia G22 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5050mAh की बैटरी दी गई है. Nokia G22 की शुरुआती कीमत 179 यूरो यानी करीब 15,694 रुपये रखी गई है.
सैमसंग ने भी इसी महीने लॉन्च की अपनी S23 सीरीज
वहीं, दूसरी ओर सैमसंग ने महीने की शुरुआत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) को लॉन्च किया था. ग्लोबल लॉन्च के एक दिन बाद, फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया था. हालांकि बिक्री शुरू नहीं हुई थी. अब लॉन्च होने के लगभग तीन हफ्ते बाद, सैमसंग की गैलेक्सी S23 सीरीज़ भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो चुकी है. Samsung Galaxy S23 सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं. इन स्मरफोंस में आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म हुआ! Samsung Galaxy S23 की भारत में बिक्री शुरू, इतनी कीमत में फोन यहां से खरीदें