नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia (HMD Global) ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. दरअसल हाल ही में सरकार ने स्मार्टफोन्स पर GST दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था. ऐसे में Nokia ने अपने सभी फीचर फ़ोन और स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
Nokia के स्मार्टफोन की नई कीमतें
Nokia 7.2: के 4GB रैम की कीमत 16,330 रुपये हो गई है जबकि इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को अब 18,016 रुपये है. वहीं Nokia 9 Pureview की कीमत अब 52,677 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 49,999 रुपये में आता था.
Nokia 6.2 की कीमत अब 13,168 रुपये हो गई है जबकि पहले यह 12,499 रुपये में मिलता था. Nokia 7.1 के लिए अब 13,695 रुपये खर्च करने होंगे. इतना ही नहीं Nokia 5.1 Plus के लिए अब ग्राहकों को 11,166 रुपये देने होंगे.
Nokia 3.2 जोकि एक बजट स्मार्टफोन है, उसके लिए ग्राहकों को 10,008 रुपये देने होंगे जबकि पहले इसे 8,428 रुपये में ख़रीदा जाता था. इसके अलावा Nokia 2.2 के लिए अब 6,320 रुपये खर्च करने होंगे, तो वहीं Nokia 3.1 Plus Price के लिए अब 10,534 रुपये देंगे होंगे.
बात Nokia के फीचर्स फोन की नई कीमतें
- Nokia 3310: अब 3,488 रुपये खर्च करने होंगे
- Nokia 8810: अब 3,160 रुपये खर्च करने होंगे
- Nokia 216: अब 2,633 रुपये खर्च करने होंगे
- Nokia 150: अब 2,053 रुपये खर्च करने होंगे
- Nokia 110: अब 1,684 रुपये खर्च करने होंगे
- Nokia 106: अब 1,316 रुपये खर्च करने होंगे
- Nokia 105: अब 1,053 रुपये खर्च करने होंगे
अब देखना होगा कीमतें बढ़ने के बाद भारत में स्मार्टफोन की बिक्री पर कितना असर पड़ता है, क्योंकि कीमतें बढ़ने के बाद इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
Dolby On में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगी लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा, जानें खास फीचर्स