नोकिया ने भारत में अपने नए फीचर फोन Nokia 125 और Nokia 150 लॉन्च किए हैं. 25 अगस्त से ही ये दोनों फीचर फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. नोकिया 125 की कीमत 1,99 रुपये रखी गई है, जबकि नोकिया 150 की कीमत 2,299 रुपये है. इन दोनों फीचर फोन की टक्कर लावा के हाल ही में लॉन्च किए गए Pulse फीचर फोन से होगी.
नोकिया 125 की खूबियां
नोकिया 125 डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला फीचर फोन है. यह फोन नोकिया की सीरीज 30 प्लस ओपरेटिंग पर काम करता है. नोकिया ने फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही फोन में 4MB रैम और 4MB स्टोरेज दी गई है. नोकिया 125 फोन में 1020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 19 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करते ही. नोकिया ने फोन में वायरलैस एफएम सपोर्ट दिया है. नोकिया 125 फोन सिर्फ 2G नेटवर्क पर ही काम करता है.
नोकिया 150 की खूबियां
नोकिया 150 में भी कंपनी ने 30प्लस ओपरेटिंग पर ही दी है. इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन के रियर पैनल पर VGA कैमरा उपलब्द है जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है और फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी मिलती है. नोकिया 150 में भी कंपनी ने 1020mAh की बैटरी दी है.
Lave Pulse
लावा ने हाल ही में Pulse नाम से फीचर फोन लॉन्च किया है. इस फीचर पोन में Pulse स्कैनर दिया गया है जिसके जरिए ब्लड प्रेशर और हर्ट रेट को मापा जा सकता है. फोन में 1800mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह 6 दिन का बैकअप उपलब्ध करवाती है. Lave Pulse फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
पोको का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है शाओमी, खूबियांं होंगी शानदार
64 मेगापिक्सल के कैमरा वाला मोटोरोला का नया स्मार्टफोन होने जा रहा है लॉन्च