Nokia T10 Launched: नोकिया ने मंगलवार (12 जुलाई 2022) को अपने नए टैबलेट Nokia T10 को ग्लोबली लॉन्च किया है. इस टैबलेट में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले है. नोकिया के Nokia T10 में 5100mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह टैबलेट एंड्रॉइड एंटरप्राइज रिकमेंडिड है और एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें तीन साल के मंथली सिक्योरिटी (Monthly Security) अपडेट भी दिए जा रहे हैं. आइए इसकी खासियत और कीमत के बारे में जानते हैं.


Nokia T10 के Specifications 



  • Nokia T10 एक कॉम्पैक्ट टैबलेट (Compact Tablet) है. कंपनी ने दावा किया है कि इस टैबलेट को दमदार और मजबूत डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है.

  • Nokia T10 को IPX2 रेटिंग मिली है.

  • Nokia T10 में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले और Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है.

  • Nokia T10 टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 512gb तक बढ़ाया जा सकता है. 

  • Nokia T10 के कैमरे की बात की जाए, तो इसमें 8mp का प्रायमरी कैमरा ऑटोफोकस और फ्लेश के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस टैबलेट में 2mp का फ्रंट फेसिंग शूटर है.

  • Nokia T10 में फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट है. 

  • Nokia T10 में 5100mAh की बैटरी है, जिसमें 10W (5V/ 2A) का चार्जिंग सपोर्ट है.

  • Nokia T10 टैबलेट में डुअल बैंड Wi-Fi (2.4 GHz और 5 GHz) और ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है.

  • कनेक्टिविटी के लिए Nokia T10 में 4G LTE, माइक्रो SD स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है.

  • Nokia T10 में GPS, ग्लोनास (GLONASS) और गैलीलियो (Galileo) नेविगेशन टेक्नोलॉजी के साथ एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर (ambient Light Sensor) और एफएम रेडियो भी दिया गया है.


Nokia T10 के Price


Nokia T10 टैबलेट ऑशियन ब्लू (Ocean Blue) कलर में उपलब्ध है. इस टैबलेट को अगले महीने से बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है. Nokia T10 के 3gb रैम के साथ 32gb स्टोरेज और वाई-फाई वेरियंट की कीमत करीब 12,200 रुपये है, वहीं Wi-Fi प्लस LTE वेरियंट की कीमत करीब 14,000 रुपये रखी गई है.


Whatsapp Emoji Reactions: व्हाट्सएप के इस धांसू अपडेट से चैट्स करना होगा मज़ेदार