JBL साउंड के साथ जल्द लॉन्च होगा Nokia का नया एंड्राइड स्मार्ट टीवी, शाओमी से होगा मुकाबला
नोकिया ने इस नए स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड के लिए JBL के स्पीकर्स लगाए जायेंगे.इसके अलवा टीवी DTS TruSurround, डॉल्बी ऑडियो और इंटेलीजेंट डिमिंग जैसे भी मिल सकते हैं.
आजकल बजट सेगमेंट में कई स्मार्ट टीवी आने लगे हैं, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी अब टीवी बनाने लगी हैं. क्योंकि कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ने लगी है, ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया अब अपना एंड्राइड स्मार्ट टीवी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. वैसे इससे पहले भी कंपनी टीवी सेगमेंट में उतर चुकी है.
नोकिया ने इस नए स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड के लिए JBL के स्पीकर्स लगाए जायेंगे. इसके अलवा टीवी DTS TruSurround, डॉल्बी ऑडियो और इंटेलीजेंट डिमिंग फीचर के साथ आ सकता है. नया स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. नोकिया के इस नए स्मार्ट टीवी में एडवांस्ड डेटा सेविंग फंक्शन और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फंक्शन मिल सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्ट टीवी नए डायमेंशन, प्योर डिजाइन और प्योर परफॉर्मेंस के साथ आएगा. इसके अलावा ये स्मार्ट टीवी PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में अदर फीचर नोकिया के 55 इंच वाले टीवी की तरह ही हो सकते हैं.
कीमत की बात करें नोकिया के नए 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 30,999 रुपये के आसपास हो सकती है. बता दें कि नोकिया ने पिछले साल दिसंबर में ही 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि ये एक बजट टीवी होगा. बताया जा रहा है कि ये टीवी शुरुआत में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही बिकेगा. हालांकि नोकिया ने इस बारे में ऑफिशियली किसी प्रकार की अनाउंसमेंट नहीं की है. साथ ही इस बात का भी अब तक पता नहीं चला है कि ये टीवी कब तक लॉन्च होगा.
शाओमी से होगा मुकाबला
नोकिया के इस स्मार्ट टीवी का मुकाबला शाओमी के Mi TV 4X 43 टीवी से होगा, इस टीवी की कीमत इस समय 24,999 रुपये है, और यह कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इसमें 20W के दो स्पीकर्स लगे हैं. यह 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी है. इसमें 4K HDR 10-bit डिस्प्ले के साथ है. इसके अलावा इसमें DOLBY AUDIO और DTS साउंड के साथ है. अब देखना होगा नोकिया अपने नए टीवी में और कौन कौन से स्मार्ट फीचर्स को शामिल करती है.