हो जाइए तैयार, 5 दिसंबर को आ रहा है Nokia का नया स्मार्टफोन, टीजर हुआ लॉन्च
Nokia का नया स्मार्टफोन बाजार में आने वाला है. इस फोन का टीजर कंपनी ने लॉन्च किया है.
नई दिल्ली: Nokia फोन के दीवानों के लिए कंपनी एक नया स्मार्टफोन जल्द बाजार में लाने जा रही है. इस फोन को इसी साल पांच दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस नए फोन का नाम क्या होगा इस बारे में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. खबरों की मानें तो यह Nokia 8.2 हो सकता है.
नया फोन Nokia 8.2 हो सकता है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले साल भी पांच दिसबंर को कंपनी ने Nokia 8.1 लॉन्च किया था. कहा जा रहा है फिर कंपनी पांच को इसी फोन का अगला वेरिएंट Nokia 8.2 को लॉन्च किया.
The newest addition to our family will be launched on 5 December 2019. 🙌Stay tuned to find out more! #NokiamobileLive pic.twitter.com/iYqPxyOTKP
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) November 22, 2019
Nokia 8.2 के फीचर्स की बात करें तो कोई खास जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 4gb रैम और 64gb स्टोरेज होगा. माना जा रहा है कि इस फोन के फ्रंट में पॉप-अप कैमरा सिस्टम दिया जाएगा. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फोन के बैक में प्राइमरी कैमरा 64mp का होगा. इसके साथ ही खबर यह भी है कि Nokia 8.2 के साथ ही कंपनी Nokia 2.2 को भी लॉन्च कर सकती है.
ऑपरेशन कमल- महाराष्ट्र में BJP के पास 169 विधायकों के समर्थन होने का दावा
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा- RSS ने संपर्क किया था, मैंने बताया कि अब देर हो चुकी है
अजित पवार ने कहा- 'मैं NCP में हूं और रहूंगा, शरद पवार साहब हमारे नेता हैं'