Carl Pei के अनुसार फोल्डेबल फोन नहीं है एक्साइटिंग, बताई ये वजह
Nothing CEO Carl Pei: नथिंग कंपनी के सीईओ कार्ल पी ने बताया कि क्यों उन्हें फोल्डेबल फोन पसंद नहीं हैं साथ ही कंपनी कब इस दिशा में काम करेगी. उन्होंने ये सभी जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी.
Nothing Phone 2: नथिंग ने हाल ही में नथिंग फोन 2 लॉन्च किया है. कल से इस फोन की सेल भारत में शुरू हो जाएगी. आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे खरीद पाएंगे. इस बीच, कंपनी के सीईओ कार्ल पी ने एक इंटरव्यू में फोल्डेबल फोन पर अपनी बात रखी है. दरअसल, कार्ल को पहले से ही फोल्डेबल फोन पसंद नहीं हैं और वे शरुआत से इसी बुराई करते आए हैं. द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फोल्डेबल फोन को कंपनियां जबरदस्ती ग्राहकों को बेच रही हैं. यानि ग्राहकों को ये ज़्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं लेकिन कंपनियां जोर देकर उन्हें ये डिवाइस बेच रही है.
नथिंग क्यों नहीं बनाती फोल्डेबल फोन
जब कार्ल पी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये टेक्नोलॉजी अभी फायदेमंद बिजनेस के लिहाज से नहीं है. साथ ही फोल्डेबल फोन का इस्तेमाल अभी कम लोगों के द्वारा किया जाता है. कार्ल ने कहा कि फोल्डेबल फोन्स को अभी सुधार की जरूरत है. उन्होंन बताया कि नथिंग फिलहाल फोल्डेबल फोन मार्किट में नहीं उतरेगा क्योकि कंपनी के पास लिमिटेड मैनपावर और रिसोर्सेज हैं. साथ ही अभी ये उनके लिए फायदेमंद और ठीक नहीं है. कार्ल पी ने कहा कि जब ये कैटेगरी बढ़ने लगेगी और फोल्डेबल फोन की टेक्नोलॉजी अच्छी हो जाएगी तो तब वे इस क्षेत्र में काम करेंगे जो सालों बाद की बात है.
फोल्डेबल फोन नहीं हैं लोगों की पसंद- नथिंग
इससे पहले कंपनी के एक एक्सक्यूटिव ने कहा था कि फोल्डेबल फोन लोगों की पसंद नहीं हैं बल्कि इन्हें कंपनियां जबरदस्ती लोगों को बेच रही हैं. ये अच्छी बात है कि लोग इसे खरीद रहे हैं लेकिन अगर फोल्डेबल फोन से कंपनी के लोगो को हटा दिया जाए तो कोई भी ये नहीं बता पाएगा कि ये किस कंपनी का फोल्डेबल फोन है. कहने का मतलब सब एक से हैं. इनमें कुछ नया नहीं है.
फिलहाल नथिंग केवल स्मार्टफोन और ऑडियो प्रोडक्ट बनाती है और कंपनी के गैजेट्स दूसरे कंपनियों से एकदम अलग दिखते हैं. कंपनी का मोटो ही टेक को मेजदार और क्रिएटिव बनाना है.
यह भी पढ़ें: Truecaller ने लॉन्च किया AI Assitance फीचर, स्पैम कॉल से अब मिलेगा छुटकारा