Nothing CEO ने Elon Musk को दिया भारत में पैसा कमाने का मंत्र, कहा- नाम बदलना पड़ेगा 'एलन भाई'
Nothing CEO: नथिंग कंपनी के मालिक ने एलन मस्क से पूछा कि क्या आप अपने नाम में भाई जोड़े बिना भारत में टेस्ला फैक्ट्री बना सकते हैं? आइए हम आपको बताते हैं कि नथिंग के फाउंडर ने ऐसा क्यों कहा.
Nothing Phone 2a: ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन लॉन्च करके दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली कंपनी नथिंग के फाउंडर और सीईओ कार्ल पीय ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को एक खास सलाह दी है. दरअसल नथिंग के सीईओ ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) एलन मस्क से एक सवाल पूछते हुए पोस्ट लिखा कि, "क्या आप सच में लगता है कि आप अपना यूज़रनेम एलन भाई (Elon Bhai) किए बिना इंडिया में टेस्ला फैक्ट्री बना सकते हैं?"
एलन मस्क को नथिंग की सलाह
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर नथिंग के मालिक ने एलन मस्क से ऐसा सवाल क्यों पूछा है. दरअसल, नथिंग भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Nothing Phone 2a है. इस फोन की पिछले कई महीनों से काफी चर्चाएं हो रही है और भारतीय यूज़र्स भी नथिंग के इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक ख़बर आई थी कि नथिंग भारत में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एबेस्डर बना सकती है.
.@elonmusk did you really think you could build a Tesla factory in India without changing your username to Elon Bhai?
— Carl Bhai (@getpeid) February 18, 2024
इसके बारे में नथिंग के मालिक कार्ल पीय से सवाल पूछते हुए एक यूज़र्स ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि, ब्रांड एबेस्डर जरूरी क्यों है? इस सवाल का जवाब देते हुए कार्ल ने अपने एक्स अकाउंट से जवाब दिया कि, 'हम ज्यादा फोन बेचना चाहते हैं भाई'. कार्ल के इस रिप्लाई में 'भाई' शब्द का इस्तेमाल करना भारतीय यूज़र्स को काफी पसंद आया.
We want to sell more phones bhai https://t.co/c9mAH7NGWP
— Carl Bhai (@getpeid) February 18, 2024
उसके बाद नथिंग के सीईओ ने एक्स पर अपने अकाउंट का नाम Carl Pei से बदलकर Carl Bhai कर दिया. इतना ही नहीं नथिंग इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट का नाम भी Nothing India से बदलकर Nothing India Bhai कर दिया गया है. इसके अलावा नथिंग के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने भी अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलकर Akis Bhai कर दिया.
#ContestAlert
— Nothing India Bhai (@nothingindia) February 18, 2024
Add 'Bhai' to your username like Carl Bhai @getpeid did and share a screenshot tagging @nothingindia.
10 lucky people get a Phone (2a). Winners to be announced on 1 March, 2024.
T&C apply.
नथिंग कंपनी का ये मूव भावानत्मक रूप से इंडियन यूज़र्स को काफी पसंद आया है और शायद इसका फायदा उन्हें अपने अगले स्मार्टफोन यानी Nothing Phone 2a में हो सकता है, जो भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस वजह से नथिंग के सीईओ ने एलन मस्क से पूछा कि क्या वो एक्स अकाउंट में अपने नाम भाई जोड़े बिना भारत में टेस्ला की फैक्ट्री खोल सकते हैं.