Nothing Phone 2a: ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन लॉन्च करके दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली कंपनी नथिंग के फाउंडर और सीईओ कार्ल पीय ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को एक खास सलाह दी है. दरअसल नथिंग के सीईओ ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) एलन मस्क से एक सवाल पूछते हुए पोस्ट लिखा कि, "क्या आप सच में लगता है कि आप अपना यूज़रनेम एलन भाई (Elon Bhai) किए बिना इंडिया में टेस्ला फैक्ट्री बना सकते हैं?"


एलन मस्क को नथिंग की सलाह


अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर नथिंग के मालिक ने एलन मस्क से ऐसा सवाल क्यों पूछा है. दरअसल, नथिंग भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Nothing Phone 2a है. इस फोन की पिछले कई महीनों से काफी चर्चाएं हो रही है और भारतीय यूज़र्स भी नथिंग के इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक ख़बर आई थी कि नथिंग भारत में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एबेस्डर बना सकती है. 






इसके बारे में नथिंग के मालिक कार्ल पीय से सवाल पूछते हुए एक यूज़र्स ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि, ब्रांड एबेस्डर जरूरी क्यों है? इस सवाल का जवाब देते हुए कार्ल ने अपने एक्स अकाउंट से जवाब दिया कि, 'हम ज्यादा फोन बेचना चाहते हैं भाई'. कार्ल के इस रिप्लाई में 'भाई' शब्द का इस्तेमाल करना भारतीय यूज़र्स को काफी पसंद आया.






उसके बाद नथिंग के सीईओ ने एक्स पर अपने अकाउंट का नाम Carl Pei से बदलकर Carl Bhai कर दिया. इतना ही नहीं नथिंग इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट का नाम भी Nothing India से बदलकर Nothing India Bhai कर दिया गया है. इसके अलावा नथिंग के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने भी अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलकर Akis Bhai कर दिया. 






नथिंग कंपनी का ये मूव भावानत्मक रूप से इंडियन यूज़र्स को काफी पसंद आया है और शायद इसका फायदा उन्हें अपने अगले स्मार्टफोन यानी Nothing Phone 2a में हो सकता है, जो भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस वजह से नथिंग के सीईओ ने एलन मस्क से पूछा कि क्या वो एक्स अकाउंट में अपने नाम भाई जोड़े बिना भारत में टेस्ला की फैक्ट्री खोल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Airtel और Jio को पीछे छोड़ने के लिए BSNL का मास्टर प्लान, Vodafone-Idea के साथ मिलकर होगा 'खेला'