CMF Phone 1 Sold Out in 3 Hours: नथिंग कंपनी के सब-ब्रांड CMF ने 8 जुलाई को भारत में अपना पहला स्मार्टफोन Phone 1 लॉन्च किया. यूनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा हैं. Phone 1 को लेकर यूजर्स की दीवानगी को आप ऐसे समझ सकते हैं कि फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल में सिर्फ 3 घंटे में 1 लाख फोन बिक गए हैं.


इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेल की जानकारी कंपनी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर दी है. पोस्ट में लिखा गया है कि, ‘CMF फोन 1 की रिकॉर्डब्रेकिंग सेल हुई है. सिर्फ 3 घंटे में इसके 100,000 फोन बिक गए’. कंपनी Phone 1 को दोबारा 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उतारेगी. 


CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स 


Phone 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का  AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Phone 1 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 8GB रैम मिली हुई है, जिसे आप 16 जीबी तक बढ़ा सकते है.


इस फोन में 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो Phone 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है.


शानदार बैटरी बैकअप


डिजाइन और फीचर्स के अलावा इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा ये फोन 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी इस फोन को लेकर दावा करती है कि फोन के फुल चार्ज होने के बाद आप इसे दो दिन तक चला सकते हैं. 


डिजाइन ने जीता सबका दिल


Phone 1 का डिजाइन बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है. कंपनी ने इसमें कस्टमाइज़ेबल रियर पैनल दिया हुआ है. Phone 1 की खास बात ये है कि इसमें आप अपनी मनमर्जी के अनुसार बैक पैनल को हटाकर नया पैनल लगा सकते हैं.


इसमें यूजर्स को ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में बैक पैनल मिल जाएंगे. इसकी कीमत की बात करें तो 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हैं. वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. लेकिन यूजर्स सेल और ऑफर्स के जरिए इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


Apple का ये गैजेट किसी सुपर हीरो से कम नहीं! बेजुबान जानवर समेत ऐसे बचाई पूरे घर की जान