Apple के बाद अब ये कंपनी जल्द भारत में खोल सकती है अपने आधिकारिक मोबाइल स्टोर, क्या आप चलाते हैं इस कंपनी का फोन?
Apple Store: एपल ने भारत में अपने दो आधिकारिक मोबाइल स्टोर खोल दिए हैं. इसी कड़ी में मोबाइल फोन बनाने वाली एक फेमस कंपनी भी जल्द भारत में अपने स्टोर खोलने पर विचार कर रही है.
Nothing Phone 2: एपल ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली में अपने आधिकारिक स्टोर खोले हैं. एपल के बाद अब मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नथिंग भी जल्द भारत में अपने स्टोर खोलने पर विचार कर रही है. कंपनी ने दुनियाभर में अपना एक ही स्मार्टफोन फिलहाल लॉन्च किया है. कंपनी के स्मार्टफोन को ट्रांसपेरेंट फोन के रूप में भी जाना जाता है. Nothing Phone 1 को लॉन्च करने के बाद कंपनी इसमें अलग-अलग 10 सॉफ्टवेयर अपडेट ला चुकी है क्योकि स्मार्टफोन कई परेशानी यूजर्स को दे रहा है.
पहले से बेहतर होगा नया प्रोडक्ट
नथिंग इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट और जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने कहा की कम्पनी ने अपने पहले स्मार्टफोन से बहुत कुछ सीखा है. जिन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है उन सभी बातों पर गौर किया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल अपना दूसरा स्मार्टफोन यानि Nothing Phone 2 लॉन्च करेगी जो इंडस्ट्री लीडिंग डिवाइस होगा. मनु शर्मा ने कहा कि फ्लिपकार्ट पर अब नथिंग फोन 1 की रेटिंग 4.4 हो गई है जो पहले 4.2 थी. हमने एंड्रॉइड 13 इस स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया था जिसका रिस्पांस शानदार रहा. नथिंग ने कुछ समय पहले नथिंग इयर 2 को लॉन्च किया था जो ANC के साथ आते हैं. शर्मा ने कहा कि इन्हें भी फ्लिपकार्ट पर बढ़िया रिस्पांस मिला है और 4.4 की रेटिंग लोगों ने दी है.
कब तक खुलेगा स्टोर?
मनु शर्मा ने कहा कि कंपनी के स्मार्टफोन अब भारत के 2,000 से ज्यादा स्टोर में उपलब्ध हैं. जैसे-जैसे हमारा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ता जाएगा, कंपनी अपना रिटेल स्टोर भी भारत में अगले साल तक खोल सकती है. फ़िलहाल कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन, नथिंग फोन 2 पर फोकस कर रही है जो इस साल लॉन्च हो सकता है. इस फोन का डिजाइन भी नथिंग फोन वन की तरह एकदम यूनिक रहेगा.
यह भी पढ़ें: Prepaid plans: एयरटेल के इन प्लांस के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा-कॉलिंग और OTT ऐप्स का मजा