Nothing Phone 1: नए साल पर अगर आप अपने लिए एक बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए कि आप बजट स्मार्टफोन की कीमत पर एक प्रीमियम मोबाइल फोन घर ला सकते हैं. जी हां, पढ़कर शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये बात सच है. आप बजट रेंज के अंदर एक शानदार प्रीमियम फोन, जिसमें अच्छी बैटरी, शानदार कैमरा, नया डिजाइन है, उसे घर ला सकते हैं. हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो है नथिंग फोन वन (Nothing Phone 1).
वैसे बाजार में नथिंग फोन वन की कीमत 38,000 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे बिक्री के लिए 31% डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की है. इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन पर कई अन्य ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है.
ये है खास ऑफर
नथिंग फोन 1 को अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करके घर लाते हैं तो आप 1,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यदि आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप स्मार्टफोन को मात्र 4,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. हालांकि ये तभी संभव है जब आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलेगा. अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ नहीं मिलता तो फिर फोन की कीमत उस हिसाब से बढ़ जाएगी. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ अधिकतम 10,000 रुपये ही मिलेगा. इस तरह आप इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. यानी आप बजट रेंज के अंदर एक शानदार स्मार्टफोन घर ला सकते हैं.
नथिंग फोन वन की स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 1 में ग्राहकों को 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस मोबाइल फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778+ SoC द्वारा संचालित है. नथिंग फोन वन 3 स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB, 8256GB और 12/256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है.
कैमरा की बात करें तो नथिंग फोन 1 के रियर साइड पर आपको डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर और दूसरा 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नथिंग फोन वन में कंपनी 3 साल तक एंड्रॉयड सपोर्ट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट हर 2 महीने में देगी.
इन स्मार्टफोन पर भी मिल रहा शानदार ऑफर
नथिंग फोन वन के अलावा आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से इंफिनिक्स हॉट 20 प्ले, मोटरोला g62 5जी, एप्पल आईफोन 14, रेडमी 10, विवो T1 44W आदि स्मार्टफोन को भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. इन स्मार्टफोन के एमआरपी पर आप 2 से 3,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वही, आप सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन को 23% की छूट के बाद 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढे़ं:
Discord पर अपनी गेम एक्टिविटी को सार्वजनिक होने से बचाएं, आज ही यह सेटिंग कर लें ऑन