Nothing Phone: नथिंग कंपनी ने अपने ट्रांसपेरेंट फोन Nothing Phone 1 के लिए एंड्रॉइड 13 बेस्ड OS 1.5.2 वर्जन को कुछ यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. ये अपडेट उन लोगों को मिलेगा जिन्हें जनवरी में कंपनी ने बीटा अपडेट दिया था. धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए लाइव करेगी. नथिंग कंपनी के फाउंडर Carl Pei ने बताया कि इस अपडेट में फोन के सॉफ्टवेयर परफॉरमेंस को बेहतर बनाया गया है साथ ही कई सिक्योरिटी पैच जोड़े गए हैं. नए अपडेट से आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा वो जानिए.
बैटरी लाइफ होगी इम्प्रूव
नए अपडेट के बाद नथिंग फोन वन में ऐप लोडिंग स्पीड बढ़ जाएगी. साथ ही फिंगरप्रिंट अनलॉक एक्यूरेसी भी 71% तक इंप्रूव हो जाएगी. इसके अलावा स्टैंडबाई मोड में यूजर्स को 50% तक बैटरी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा. यानी बैटरी की खपत नए अपडेट के बाद कम हो जाएगी. एंड्रॉइड 13 बेस्ड OS 1.5.2 अपडेट में 'सेल्फ रिपेयर' नाम का एक फीचर दिया गया है जो अपने आप कैचे और कुकीज आदि को डिलीट कर देगा.
लेटेस्ट अपडेट में आपको Glyph साउंड पैक के अलावा नए वॉलपेपर, कलर्स स्कीम और वेदर ऐप से जुड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यूजर्स होमस्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर आइकन को कस्टमाइज कर पाएंगे. एंड्रॉइड 13 अपडेट में आपको कई नए सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर भी मिलेंगे. अगर कोई ऐप आपके क्लिपबोर्ड को एक्सेस करेगा तो आपको अलर्ट मिलेगा, ऑटोमेटिक हिस्ट्री क्लियर फीचर, एक नया पर्सनल सेफ्टी ऐप और नियर बाय वाईफाई डिवाइस के लिए परमिशन का ऑप्शन नए अपडेट में देखने को मिलेगा. फिलहाल कंपनी ने इसे कुछ यूजर्स के लिए जारी किया है जो आने वाले समय में सभी के लिए लाइव किया जाएगा.
अभी सस्ते में खरीद सकते हैं Nothing Phone 1
इस वक्त आप ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से नथिंग फोन वन को 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. नथिंग फोन वन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को वेबसाइट पर 27,999 रुपये पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जबकि वैसे इसकी कीमत 37,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: परफेक्ट गेमिंग फोन खरीदना है जरूर चेक करें ये चीजें, इस प्रोसेसर और GPU वाले होते हैं सबसे बेस्ट