Nothing के सबसे पहले फोन में आया AI Update, ईयरबड्स में भी मिलेगा ChatGPT सपोर्ट
Nothing: नथिंग के पहले स्मार्टफोन में एक लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसके जरिए यूज़र्स को अपनी होम स्क्रीन पर ही एआई फीचर्स की सुविधाएं मिलने लगेंगी. आइए हम आपको पूरी डिटेल्स बताते हैं.
Nothing Phone 1; नथिंग फोन 1 के यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस फोन को यूज़ करने वाले यूज़र्स को अब आसानी से एआई फीचर्स की सुविधा मिलनी भी शुरू हो जाएगी. दरअसल, नथिंग ने अपने इस सबसे पहले स्मार्टफोन में NothingOS 2.5.5 अपडेट देना शुरू कर दिया है.
नथिंग फोन 1 में आया अपडेट
इस नए अपडेट के साथ नथिंग के इस फोन में रैम बूस्टर के साथ-साथ कुछ शानदार फीचर्स भी मिलेंगे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नथिंग ने अपने इसी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को Nothing Phone 1 में भी पेश किया था. आइए हम आपको बताते हैं कि नथिंग फोन 1 में आए इस नए अपडेट के साथ-साथ क्या बदलाव हुए हैं.
नथिंग ने नथिंग ऑपरेटिंग सिस्टम 2.5.5 अपडेट के साथ अपने फोन में चैटजीपीटी का एक नया विजेट जोड़ा है, जो इस अपडेट की सबसे खास बता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी का चलन दिन-प्रतिदन काफी से बढ़ रहा है. सैमसंग, गूगल, और मोटोरोला समेत कई कंपनियों ने अपने-अपने स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को पेश करना शुरू कर दिया है. ऐसे में नथिंग ने भी अपने यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन्स में आसानी से चैटजीपीटी की सुविधा को मुहैया कराने का फैसला लिया है.
यूज़र्स को मिलेगा कमाल का एआई फीचर
इसी कारण नथिंग ने अपने इस बार के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नथिंग फोन 1 के होम स्क्रीन पर ही चैटजीपीटी का विजेट एड कर दिया है. इससे यूज़र्स ओपनएआई के इस लार्ज लैंग्वेज चैट मॉडल का आसानी से और तेजी से उपयोग कर पाएंगे. इसके अलावा इस अपडेट के साथ Nothing X App में एक नया जेश्चर भी एड किया गया है, जो Nothing Ear और Nothing Ear (a) यूज़ करने वाले यूज़र्स को चैटजीपीटी के साथ वॉइस कॉनज़रवेशन करने की अनुमति देगा. इसके अलावा कंपनी नथिंग के अन्य ऑडियो प्रॉडक्ट्स में भी इसी नए जेश्चर फीचर को शुरू करने की प्लानिंग कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk के Deepfake से प्यार कर बैठी लड़की, और फिर लग गया 41 लाख का चूना