Nothing Phone (2) : नथिंग फोन (2) को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग के मिलने के बाद यह कहा जा सकता है कि फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च के लिए उपलब्ध होगा. यह एक मिड-रेंज प्रीमियम फोन है. इस नथिंग फोन की लॉन्चिंग की जानकारी का खुलासा कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने पहले ही कर दिया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि लॉन्च टाइमलाइन क्या रहेगी. अब नथिंग फोन (2) को बीआईएस सर्टिफिकेशन मिल चुका है, तो कहा जा सकता है कि लॉन्चिंग बहुत जल्द की जा सकती है. आइए फोन से जुड़ी सभी डिटेल जानते हैं.
नथिंग फोन (2) के अनुमानित फीचर्स
नथिंग फोन (2) में 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले के साथ FHD+ रिज़ॉल्यूशन मिल सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसे 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है. फोन में UFS 4.0 स्टोरेज सॉल्यूशन नहीं मिल सकता है क्योंकि यह हमें फ्लैगशिप डिवाइसेज पर मिल रहा है. ऐसे में, नथिंग फोन को UFS 3.1 स्टोरेज वर्जन मिलने का अनुमान है. नथिंग फोन (2) में 5,000 mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा मिल सकता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करेगा.
नथिंग फोन (2) की कीमत
नथिंग फोन (2) की कीमत नथिंग फोन (1) की तुलना में अधिक हो सकती है क्योंकि यह कई नए फीचर्स के साथ आ सकता है. बता दें कि नथिंग फोन (1) की भारत में शुरुआती कीमत 32,999 रुपये थी. हालांकि, कंपनी वनप्लस को कड़ी टक्कर देने और वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस पेश करके कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कीमत वनप्लस 11R से कम रख सकती है. नथिंग फोन (2) के 2023 की दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Redmi A2 और A2+ हुआ लॉन्च
शाओमी ने ग्लोबली 2 बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं. इसमें एक का नाम Redmi A2 और दूसरे का नाम Redmi A2+ है. दोनों स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी और MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, भारत में फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - बढ़िया फीचर्स के साथ शाओमी ने लॉन्च किए ये 2 फोन, कीमत इतनी है