Nothing Phone 2 हो गया लॉन्च, शुरुआती कीमत 44,999 रुपये, यहां जानें पूरी बात
अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आप 3000 रुपये का डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
स्मार्टफोन कंपनी नथिंग (Nothing) ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को आज लॉन्च कर दिया. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है. फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. आज से इसके लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो गई है. फोन की पहली ओपन सेल 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर होगी. अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आप 3000 रुपये का डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
नोट कर लें कीमत
8GB+128GB - 44,999 रुपये
12GB+256GB - 49,999 रुपये
12GB+512GB - 54,999 रुपये
डिस्प्ले और कैमरा सेट अप
नथिंग फोन (2) में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले है. फ्रंट और रीयर में गोरिल्ला ग्लास है, जो स्क्रैच रेसिस्टेंस से भी लैस है. फोन में 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा और 50MP Sony IMX890 + 50MP Samsung JN1 रियर कैमरा सेट अप है. आप इसके कैमरा से 60 एफपीएस पर रॉ एचडीआर और 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
प्रोसेसर और इंटरनल स्टोरेज
नथिंग फोन (2) हुड के नीचे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 (Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1) चिपसेट लगा है. चिपसेट को 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड है और नथिंग ओएस 2.0 आउट ऑफ बॉक्स चलाता है.
बैटरी
Nothing Phone 2 में 4,700mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस है. इस स्मार्टफोन की मैनुफैक्चरिंग कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर लॉन्च, बैटरी लाइफ को मिलेगी संजीवनी, समझें क्यों है खास