Nothing Phone 2 vs Phone 1: नथिंग आज अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन भारत में लॉन्च करने वाली है.आप मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. लॉन्च से पहले नथिंग फोन 2 की काफी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. इधर नए फोन के लॉन्च से पहले पुराने मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप नथिंग फोन 1 को फ्लिपकार्ट से 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नथिंग फोन 2, पुराने मॉडल से कितना बदला है और किसे लेना फायदेमंद है.


कितना बदला नथिंग फोन 2


नए फोन के स्पेक्स जानने से पहले हम आपको नथिंग फोन 1 के स्पेक्स बता रहे हैं. Nothing phone 1 में कंपनी ने 6.5 इंच डिस्प्ले,50+50MP के दो कैमरा, फ्रंट में 16MP का कैमरा, Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, और 4500 एमएएच की बैटरी दी थी. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. नए स्मार्टफोन की कीमत 40 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. Nothing Phone 2 में 6.7 इंच की डिस्प्ले,4700 एमएएच की बैटरी,50+50MP के दो कैमरा,स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन प्रोसेसर और 32MP का कैमरा मिलेगा.


यानि नए फोन में कंपनी ने डिस्प्ले साइज, बैटरी, कैमरा,और प्रोसेसर में बदलाव किया है. अगर आप नथिंग फोन के लवर हैं तो आपको जरूर नया फोन खरीदना चाहिए क्योकि इसमें कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. साथ ही फोन का डिजाइन और दूसरे फीचर्स भी बदलें हैं. अगर आपका बजट 30,000 रुपये के आस-पास है तो आपके लिए नथिंग फोन 1 बेस्ट ऑप्शन है. इसमें भी लगभग वही फीचर हैं और आप कम रुपयों में नथिंग फोन का मजा उठा सकते हैं. ध्यान दें, आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपकी जरूरत तय करती है. आप इसी हिसाब से अपना डिसीजन बना सकते हैं. यहां हम आपको ये भी बता दें कि फोन 1 और फोन 2 के बीच 10 से 12,000 रुपये का अंतर कीमत में हो सकता है.  


26 को सैमसंग का Unpacked इवेंट 


26 जुलाई को शाम 4:30 बजे से सैमसंग का Unpacked इवेंट दक्षिण कोरिया में होगा. इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और फ्लिप के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. Galaxy Z Flip 5 की कीमत 90,000 रुपये के आस-पास हो सकती है और इसमें कंपनी 4 के मुकाबले बड़ी कवर डिस्प्ले दे सकती है. लीक्स की मान तो फोन में 3.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.  


यह भी पढ़ें: Foxconn-Vedanta Deal आखिर क्यों हो गई फेल? भारत में चिप मैनुफैक्चरिंग के लिए मिलाया था हाथ