Nothing Phone 2 vs IQOO Neo 7 Pro: फीचर्स लगभग एक जैसे, कीमत में 10,000 ₹ का अंतर, आपके लिए कौन-सा है बेस्ट?
Nothing Phone 2: नथिंग फोन 2 लॉन्च हो चुका है. फिलहाल जिन लोगों ने इसे प्री-आर्डर किया था वे इसे खरीद सकते हैं. सामान्य लोगों के लिए सेल 21 जुलाई से शुरू होगी.
Nothing Phone 2 vs IQOO Neo 7 Pro: नथिंग ने ग्लोबली अपना दूसरा ट्रांसपरेंट फोन, Nothing Phone 2 11 जुलाई को लॉन्च कर दिया था. अगर आपने फोन फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया था तो आप 20 जुलाई तक इसे खरीद सकते हैं. जो लोग फोन नहीं खरीदेंगे उनका रिफंड 21 जुलाई से आना शुरू हो जाएगा. नथिंग फोन 2 अपने पुराने फोन के मुकाबले कई चेंज के साथ लॉन्च हुआ है. इसमें सबसे बड़ा चेंज प्रोसेसर और ग्लिफ इंटरफ़ेस डिजाइन का है. आज इस लेख में हम इस महीने लॉन्च हुए 2 स्मार्टफोन को कंपेयर करने वाले हैं. यानि आपको ये बताएंगे कि आपके लिए बेस्ट नथिंग फोन 2 है या IQOO Neo 7 Pro.
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि IQOO Neo 7 Pro इसी महीने 4 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ है. इसे आप अमेजन से आर्डर कर सकते हैं.
ये स्मार्टफोन है बेस्ट
कीमत: नथिंग फोन 2 (8/128) की कीमत 44,999 रुपये है जबकि IQOO Neo 7 Pro के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इसपर 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी लोगों को दिया जा रहा है.
प्रोसेसर और बैटरी: नथिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 SOC का सपोर्ट मिलता है जबकि आईक्यू के फोन में इस प्रोसेसर के अलावा एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप भी मिलती है. इससे फोन का गेमिंग परफॉरमेंस और अच्छा हो जाता है. बैटरी की बात करें तो नथिंग फोन 2 में 4700 एमएएच की बैटरी मिलती है जबकि आईक्यू के फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. फोन सिर्फ 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है.
कैमरा और डिस्प्ले: नथिंग फोन में 50+50 के दो कैमरा मिलते हैं जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा है. आईक्यू के फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. कैमरे के मामलें में नथिंग का फोन थोड़ा बेहतर है लेकिन आईक्यू का जो प्राइस है उस हिसाब से आईयू के फोन में अच्छा कैमरा है.
दोनों ही फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है.
ये है बेस्ट
अगर आपका बजट 35,000 के आस-पास है तो आपके लिए आईक्यू का फोन बेस्ट है. अगर बजट की प्रॉब्लम नहीं भी है तो हम आपको आईक्यू का फोन ही लेने के लिए कहेंगे क्योकि इसमें लगभग वहीं फीचर्स हैं जो नथिंग फोन 2 में हैं. जो लोग नथिंग फोन के लवर हैं उनके लिए हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है. लेकिन ये ध्यान रखिये कि प्राइस में 10,000 रुपये का अंतर है जो अपने आप में बहुत होता है.
यह भी पढें:
मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर के Ex-CEO जैक डॉर्सी को भेजी थ्रेड्स रिक्वेस्ट, रिप्लाई आया...