Nothing Phone 2 में मिल सकते हैं ये स्पेक्स, इतनी हो सकती है कीमत
अगर आप भी Nothing Phone 2 का इंतजार कर रहे हैं तो इससे जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट जान लीजिए. कंपनी के CEO ने खुद फोन से जुड़ा एक अपडेट साझा किया है.
Nothing Phone 2: नथिंग कंपनी ने पिछले साल अपना पहला ट्रांसपेरेंट फोन, नथिंग फोन वन के रूप में लांच किया. लॉन्च होने के तुरंत बाद इस मोबाइल फोन की पॉपुलैरिटी इतनी बड़ी कि अब लोग Nothing Phone 2 का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने Nothing Phone 1 को पिछले साल लॉन्च किया था और इसकी सेल बाजार में ठीक-ठाक रही थी. इस बीच Nothing Phone 2 को लेकर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी के सीईओ कार्ल पाई ने एक अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि Nothing Phone 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन चिपसेट के साथ आएगा. यानि फोन की परफॉरमेंस पहले से मौजूद फोन से बेहतर होगी.
कब तक होगा लॉन्च?
नथिंग फोन इस साल के दूसरे या तीसरे क्वार्टर में कंपनी लॉन्च कर सकती है. मोबाइल फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 1 चिपसेट का सपोर्ट दे सकती है. कंपनी के सीईओ ने बताया कि नया फोन पहले से मौजूद स्मार्टफोन से ज्यादा प्रीमियम होगा और इसमें लोगों को बढ़िया फीचर्स मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में आपको एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 33वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती हुई 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.
इतनी हो सकती है कीमत
इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, Nothing Phone 2 स्मार्टफोन 40 से 50,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी स्पेक्स और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. इसलिए पूर्ण रूप से इन स्पेक्स और फीचर्स पर विश्वास करना सही नहीं होगा.
वनप्लस लॉन्च करेगा OnePlus Nord CE 3
दो जबरदस्त फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द भारत में OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन पर सभी की नजर टिकी हुई है क्योंकि ये बजट सेगमेंट के अंदर लॉन्च होगा. इस मोबाइल फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रेगन 782G SoC का सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही 80 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: VI ने लॉन्च किया ऐसा प्लान जिसमें Daily Limit जैसा कुछ नहीं, मन करें तो 10GB तक यूज करें