Nothing Phone 2 के एक और फीचर की जानकारी आई सामने, प्री-आर्डर करने पर मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Nothing Phone 2: नथिंग फोन 2 को आप 29 जून दोपहर 12 बजे से आर्डर कर पाएंगे. प्री-आर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी कुछ खास बेनिफिट्स दे रही है.
Nothing Phone 2 को लेकर सभी एक्ससाइटेड हैं. कंपनी अगले महीने अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से मोबाइल फोन की कई डिटेल्स शेयर की गई हैं. बीते दिन नथिंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन का एक और फीचर शेयर किया. कम्पनी ने बताया कि फोन में Swedish House Mafia Glyph Sound पैक मिलेगा और कंपोजर की मदद से लोग इसे कस्टमाइज भी कर पाएंगे. ये अपडेट सिर्फ नए फोन में ही नहीं बल्कि कंपनी पुराने फोन में भी दे रही है.
इस दिन होगा लॉन्च
नथिंग फ़ोन 2, 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने प्री-आर्डर डेट रिवील की है. आप स्मार्टफोन को 29 जून दोपहर 12 बजे के बाद प्री-आर्डर कर पाएंगे. प्री-आर्डर करने के लिए आपको 2,000 रुपये जमा करने होंगे. ध्यान दें, जो लोग स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करेंगे उन्हें नथिंग ईयर (स्टिक) और नथिंग एक्सेसरीज पैकेज पर 50 प्रतिशत की छूट और चुनिंदा बैंकों के कार्ड के साथ इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा. यानि अगर आप नथिंग फोन 2 लेना चाहते हैं तो इसे प्री-आर्डर करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
Nothing x Swedish House Mafia@swedishousemfia have composed an exclusive Glyph Sound Pack for Phone (2), giving you a taste of what's coming up.
— Nothing (@nothing) June 26, 2023
With the new Glyph Composer, you can personalise and remix Swedish House Mafia's custom sounds. Tap the pads to trigger different… pic.twitter.com/ODbtj04AAm
स्पेक्स
Nothing Phone 2 में 6.7 इंच की Oled डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC, 8 और 12GB रैम ऑप्शन में लॉन्च होगा. नथिंग फोन 2 में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. लीक्स की माने, तो मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
5 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होंगे ये 2 फोन
वनप्लस 5 जुलाई को ग्लोबली Oneplus Nord 3 और Oneplus Nord CE 3 5G को लॉन्च करेगी. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 को कंपनी दो स्टोरेज में लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 8GB+128GB के लिए 32,999 रुपये और 16GB+256GB के लिए 36,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स की जानकारी आई सामने, जल्द होने वाला है लॉन्च