ट्रांसपेरेंट फोन बनाने वाली कंपनी नथिंग एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है. इसकी जानकारी तब सामने आई जब कंपनी ने एक्स पर अपने Bio में बदलाव किया. लीक्स में ये कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Nothing Phone 2a हो सकता है. मोबाइल फोन से जुड़ी कई जानकारी इसके बाद से सामने आ चुकी है. इस बीच स्मार्टफोन के डिजाइन का एक लुक एक्स पर शेयर किया गया है. एक्स पर Dylan Roussel नाम एक यूजर ने फोन की वीडियो शेयर की है जिससे फोन के डिजाइन के बारे में पता चलता है.
Nothing Phone 2a में आपको राउंड मॉड्यूल में 2 कैमरा, 3 ग्लिफ लाइट और एक S शेप में रियर पैनल पर डिजाइन देखने को मिल सकता है. आप बेहतर तरीके से समझ पाएं इसके लिए हम वीडियो को यहां जोड़ रहे हैं. Dylan Roussel ने पोस्ट में ये भी लिखा कि नया फोन मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करेगा. स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7200 SOC मिलने की बात कही जा रही है.
इससे पहले सामने आए लीक्स में ये कहा गया था कि फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इस बार आपको नए फोन में सिर्फ 3 LED लाइट्स मिलेंगी. इसके अलावा कंपनी के बजट फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा जो नथिंग फोन 2 और 1 में मिलता है.
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
नथिंग फोन 2a भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है क्योकि कुछ समय पहले इसे BIS की वेबसाइट पर देखा गया है. कहा जा रहा है कि कंपनी MWC 2024 में इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर कर सकती है.
ध्यान दें बताई गई जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए आपको इंतजार करना होगा. इस फोन के अलावा नए साल में कई सारे फोन लॉन्च होने हैं जिसमें वनप्लस 12 और 12R, सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज, रियलमी GT 5 Pro आदि शामिल हैं. नए साल पर लॉन्च होने वाले ज्यादातर फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिप के साथ आएंगे.
यह भी पढ़ें:
Gmail और गूगल सर्च में कंपनी ने जोड़ा नया फीचर, ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को मिलेगी ये सुविधा