लंदन बेस्ड टेक कंपनी नथिंग पिछले 2 सालों में 2 ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसकी जानकरी BIS सर्टिफिकेशन से सामने आई है. कंपनी का नया फोन Nothing Phone 2a हो सकता है. इसमें आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा और कितनी होगी इसकी कीमत हम इस बारे में बताने वाले हैं. आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं है, हम आपको लीक्स और टिपस्टर्स के हवाले से सामने आई इनफार्मेशन को यहां बता रहे हैं.


फेमस टिपस्टर्स योगेश बरार ने एक्स पर Nothing Phone 2a का PVT लुक और स्पेक्स शेयर किए हैं. जिन लोगों को नहीं पता कि ये PVT क्या होता है तो दरअसल, ये प्रोडक्शन वैलिडेशन टेस्ट होता है जिसमें कुछ फोन कंपनी बनाती है ताकि सभी फीचर्स, हार्डवेयर आदि की टेस्टिंग की जा सके. स्मार्टफन का एक फोटो भी टिपस्टर ने शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं.


मिल सकते हैं ये स्पेक्स 


Nothing Phone 2a को कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 जोकि 27 फरवरी को आयोजित होगा, इसमें लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की OLED स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ और मीडियाटेक Dimensity 7200 प्रोसेसर मिल सकता है. नथिंग फोन 2a एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.5 पर काम करेगा और इसमें फोन 2 की तरह ग्लिफ कंट्रोल और 3 ग्लिफ लाइट्स मिल सकती हैं.


टिपस्टर ने बताया कि भारत में इसकी कीमत 25 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधरित है. इसमें बदलाव संभव है.



जनवरी में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन 


नए साल के पहले ही महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं. इसमें सैमसंग, वीवो, वनप्लस समेत कई कंपनियों के फोन शामिल हैं. चीनी ब्रांड वनप्लस 23 जनवरी को अपने 2 नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी. वनप्लस 12 की कीमत 60,000 से ज्यादा हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:


Elon musk: टेलीकम्युनिकेशन बिल से एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को होगा ये फायदा, जियो को लगा झटका