Nothing Phone 2a Plus के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, DSLR को भी मात देगा फोन!
Nothing Phone 2a Plus Specs: नथिंग ने अपने अपकमिंग फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को कंफर्म कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
Nothing Phone 2a Plus: नथिंग कंपनी ने पिछले कुछ सालों में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. अब इस कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है. इस फोन का नाम Nothing Phone (2a) Plus है. इस फोन को भारत समेत पूरी दुनिया में कल यानी 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.
नथिंग फोन का कैमरा हुआ लॉन्च
इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके बहुत सारे फीचर्स की पुष्टि कर दी है. अब नथिंग ने अपने इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म कर दिया है. कंपनी के मुताबिक अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी 50MP + 50MP के दो कैमरा सेंसर्स देने वाली है. इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
नथिंग ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) हैंडल के जरिए भी इस बात का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इसके बारे में पहले से ही लीक रिपोर्ट सामने आ गई थी कि इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP कैमरा सेटअप और 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, लेकिन अब कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया है.
50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
इसके अलावा इस फोन में कंपनी 6.7 इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन दी जा सकती है. हालांकि इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
इस फोन में कंपनी 5000mAh बैटरी और 50W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग देगी जबकि Nothing Phone 2a में कंपनी 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है. अब देखना होगा कि इस फोन में कंपनी कौन-कौन से खास स्पेसिफिकेशन्स को शामिल करती है.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max में OB45 Update आने के बाद टॉप-5 Bundles, जो आपके कैरेक्टर को बना देंगे मोस्ट स्टाइलिश