WhatsApp New Update: अब ग्रुप में एड किए जा सकते हैं 512 की जगह 1024 मेंबर
रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड और आईओएस व्हाट्सऐप बीटा (WhatsApp beta for Android & iOS) दोनों में ही ग्रुप में ऐड करने वाले मेंबर्स की संख्या 512 थी जो कि अब बढ़ाकर 1024 कर दी गई है.
WhatsApp Group Members : व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का इंटरेस्ट बनाए रखने और अनुभव को बेहतर बनाने के क्षेत्र में काम करता ही रहता है. व्हाट्सएप दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाली सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप का नया अपडेट आ चुका है जिसके तहत अब आप एक बड़ा ग्रुप क्रिएट (Create) कर सकते हैं.
पहले आप जब व्हाट्सएप पर कोई ग्रुप क्रिएट करते थे तो 512 मेंबर्स को ही एक ग्रुप में एड कर सकते थे, मगर अब ऐसा नहीं है. व्हाट्सऐप ने ग्रुप के मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. अब यूजर्स एक ग्रुप में 1024 मेंबर्स को जोड़ कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप के ग्रुप मेंबर्स के अपडेट की जानकारी
Wabetainfo नाम की वेबसाइट, जो कि व्हाट्सऐप के अपडेट्स पर अपनी नजर बनाए रखती है, की लेटेस्ट रिपोर्ट द्वारा व्हाट्सऐप के नए अपडेट की जानकारी प्राप्त हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड और आईओएस व्हाट्सऐप बीटा (WhatsApp beta for Android & iOS) दोनों में ही अब तक ग्रुप में ऐड करने वाले मेंबर्स की संख्या 512 थी जो बढ़ाकर 1024 कर दी गई है, अतः आप अब बड़ा ग्रुप बना पाएंगे. बता दें कि रिपोर्ट में इस व्हाट्सऐप फीचर (WhatApp Feature) से संबंधित स्क्रीनशॉट भी देखा गया है जिसमें व्हाट्सऐप ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ा जा सकता है.
व्हाट्सऐप के नए फीचर को कैसे चेक करें
क्या आपको इस बात की जानकारी हैं कि आप कैसे चेक करेंगे कि आपको व्हाट्सऐप का यह नया अपग्रेड मिल पाया है या नहीं. इसके लिए आपको करना यह होगा कि आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से नया ग्रुप क्रिएट करना होगा जिसमें आप 512 से ज्यादा मेंबर्स को ऐड कर सकें.
दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पुराने व्हाट्सऐप ग्रुप में नए मेंबर्स को ऐड करके भी व्हाट्सऐप के अपग्रेड का पता लगा सकते हैं. साथ ही बता दें कि व्हाट्सएप पर कई नए फीचर्स का काफी समय से इंतजार था जिसमें पोल (Pole), अवतार (Avtar), एडिट (Edit), वॉइस स्टेटस अपडेट (Voice Status Update) जैसे फीचर्स हैं.
इसे भी पढ़ें
5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल
Smartphone फटने की वजह बनती हैं ये 5 गलतियां, आप भूलकर भी मत करना ये काम!