WhatsApp पर अब खुद से करें चैट, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस
आजकल हम सभी काम के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार कोई जरूरी मैसेज या डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए हम उसे किसी दूसरे व्यक्ति को भेजते हैं. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप खुद से भी चैट कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप के ऐसे कई फीचर्स हैं जिनके बारे में हमे पता नहीं है या हम उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. बहुत सारे लोगों को व्हाट्सऐप की बड़ी सिंपल और काम की ट्रिक्स के बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सऐप की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप खुद से ही चैट कर सकते हैं. कई बार जब हम किसी व्हाट्सऐप मैसेज या डॉक्यूमेंट को सेव करना चाहते हैं. इसके लिए हम उसे किसी दूसरे व्यक्ति को भेज देते हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर हम उस मैसेज को सर्च कर सकें. ये काफी आसान तरीका है. लेकिन आज हम आपको इससे भी आसान तरीका बता रहे हैं जिसमें आप खुद को ही किसी मैसेज को भेज सकते हैं. आप व्हाट्सऐप पर खुद से ही चैट कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
Whatsapp पर खुद से करें चैट
1- अगर आप WhatsApp पर खुद से ही चैट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो ऑप्शंस मिलते हैं. जिसमें पहला ऑप्शन कंप्यूटर और दूसरा मोबाइल फोन है.
2- कंप्यूटर ऑप्शन चुनने के बाद आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर जाएं और URL में wa.me// टाइप करें. अब आपको अपना कंट्री कोड डालकर अपना मोबाइल नंबर डालना है.
3- अब आपको ब्राउजर में wa.me//91XXXXXXXXXX जैसा दिखाई देगा. यहां X की जगह पर आपका फोन नंबर होगा और अब आपको एंटर का बटन दबाना होगा.
5- अब 2आपको एंटर करते ही ब्राउजर पर डाउनलोड या व्हाट्सऐप वेब लिखा नज़र आएगा.
6- अब व्हाट्सऐप वेब पर क्लिक करने के बाद आपको खुद की चैट स्क्रीन ओपन नज़र आएगी. अब आप चैट के ओपन होने के बाद उसमें Hi लिखकर भेज दें. अब आप अपने फोन में जब व्हाट्सऐप खोलेंगे तो आपको खुद का चैट बॉक्स दिखाई देगा.
Whatsapp पर बनाएं अपना Chat Box
WhatsApp पर अपना चैट बॉक्स बनाने के लिए आप मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब इसके लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति के साथ एक ग्रुप बनाना होगा. आप अपने हिसाब से ग्रुप को कई भी नाम दे सकते हैं. अब आप ग्रुप से दूसरे व्यक्ति को रिमूव कर दे. सिर्फ आप ही ग्रुप में रहेंगे. अब आपको जो भी जरूरी मैसेज या डॉक्यूमेंट सेव करके रखना है आप इस ग्रुप में आसानी से भेज सकते हैं. इससे आपको मैसेज सर्च करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा आप इसे डायरी या नोट्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.